WWE ने Hall of Fame 2021 सेरेमनी की तारीख का किया ऐलान

WWE हॉल ऑफ फेम
WWE हॉल ऑफ फेम

WWE हॉल ऑफ फेम को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है। स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट में इसे काफी बड़ा नाम दिया गया है। पिछले साल कोरोना की वजह से WWE द्वारा इस सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन इस बार इसका बड़ा आयोजन होगा। हॉल ऑफ फेम 2021 को लेकर WWE ने पूरी डीटेल सामने रख दी है। हमेशा रेसलमेनिया(WrestleMania) से पहले इस इवेंट का आयोजन होता है और इसमें दिग्गजों का जमावड़ा भी लगता है।

ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद

WWE हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को लेकर बड़ी खबर

WWE द बंप के हालिया एपिसोड में हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को लेकर कायला ब्रेक्सटेन ने पूरी जानकार दे दी है। इस साल हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन 6 अप्रैल को किया जाएगा, यानि की WrestleMania से चार दिन पहले इसका आयोजन होगा। पिछले साल इस इवेंट का आयोजन नहीं हुआ था तो इस बार साल 2020 में जिन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था उन्हें भी इंडक्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी

यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है

पिछले साल इस इवेंट से पहले महामारी हो गई थी और इसकी वजह से इसे रोकना पड़ा था। पिछले साल WrestleMania के समय में होने वाले कई इवेंट्स को रद्द कर दिया गया था और अब इस साल सभी अपने वक्त पर होंगे। पिछले साल कई दिग्गजों को इस लिस्ट में शामिल किया गया था और उन्हें वो मौका नहीं मिल पाया था। अच्छी बात ये है कि WrestleMania में इस बार फैंस की वापसी भी होगी और इसका ऐलान कुछ समय पहले WWE ने कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment