WWE Hall of Famer ने अपने पुराने दोस्त को धमाकेदार मैच में 'आई क्विट' बोलने पर किया मजबूर, चैंपियनशिप जीतकर फैंस को कर दिया खुश

Ujjaval
AEW Dynamite में नया चैंपियन मिला
AEW Dynamite में नया चैंपियन मिला

Adam Copeland: AEW डायनामाइट (Dynamite) का हालिया एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। इस शो के दौरान WWE Hall of Famer एडम कोपलैंड उर्फ ऐज (Adam Copeland aka Edge) ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया। उन्होंने अपने पुराने दोस्त और मौजूदा समय के सबसे बड़े दुश्मन क्रिश्चियन केज (Christian Cage) को हराया।

एडम कोपलैंड और क्रिश्चियन केज के बीच काफी महीनों से दुश्मनी चल रही थी। टोरंटो में हुए हालिया Dynamite में आखिर उनके बीच TNT टाइटल के लिए आई क्विट मैच देखने को मिला। यह काफी जबरदस्त रहा। दोनों ही रेसलर्स ने पूरे एरीना का उपयोग किया और एक-दूसरे की हालत खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मैच में उन्होंने हथियारों का भी उपयोग किया। एक समय पर जब एडम कोपलैंड का पलड़ा भारी लगने लगा, शेना वैन ने आकर उनपर लो-ब्लो लगाया। क्रिश्चियन ने फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन WWE Hall of Famer ने किसी तरह से हार नहीं मानी। क्रिश्चियन के साथी निक वैन और किलस्विच ने मैच में दखल दिया।

एडम कोपलैंड की मदद करने और उन्हें बचाने के लिए डेनियल गार्सिया & मैट मेनार्ड ने एंट्री की। अंत में कोपलैंड और केज अकेले रिंग में थे। कोपलैंड पहले ही लहूलुहान हो चुके थे। वैन और किलस्विच को हथकड़ी द्वारा रोप्स से बांध दिया गया था। कोपलैंड ने स्पाइक से क्रिश्चियन पर हमला किया और उन्हें आई क्विट बोलने के लिए कहा।

केज ने हार नहीं मानी और इसी के चलते पूर्व Royal Rumble विजेता ने दोबारा अपने दुश्मन पर स्पाइक से हमला किया। इस बार क्रिश्चियन ने हार मान ली। एडम कोपलैंड ने इसी के साथ बड़े मैच में जीत दर्ज की। वो TNT चैंपियन बनने में सफल हुए। इसी के साथ AEW Dynamite का अंत हुआ।

WWE दिग्गज एडम कोपलैंड एक बार पहले भी AEW TNT चैंपियन बन चुके हैं

AEW Worlds End इवेंट में एडम कोपलैंड ने क्रिश्चियन केज को नो DQ मैच में हराते हुए TNT टाइटल पर कब्जा किया था। इसी शो के दौरान केज के साथी किलस्विच ने TNT चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच को जीता था। क्रिश्चियन ने तुरंत अपने साथी को मिले चांस को उनसे मांगा और इसे कैश-इन किया। कोपलैंड चैंपियन बनने के कुछ ही मिनट्स बाद टाइटल हार गए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now