WWE हॉल ऑफ फेमर जैरी लॉलर ने रिंग के अंदर 70 साल की उम्र में भी अपनी ताकत दिखा दी है। हाल ही में उन्होंने टाइटल VS करियर मैच जीतकर तहलका मचा दिया है। जैरी लॉलर ने मैट रिविरा को हराकर Arkansas हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है
इस वर्ल्ड टाइटल को जीतने के बाद ट्विटर पर लॉलर ने प्रतिक्रिया भी दी।
लॉलर ने ये भी कह दिया की एक और मैच के लिए वो अब सुरक्षा में है। यानि की आगे और मैच लड़ने की उम्मीद उन्होंने जता दी है। जैरी लॉलर की उम्र इस समय 70 साल है। इस उम्र में ये टाइटल जीतना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। किसी ने ये बात सोची नहीं थी कि इस उम्र में भी वो रिंग में इतना अच्छा प्रदर्शऩ कर सकते हैं। जैरी लॉलर WWE के बड़े सुपरस्टार हैं। उऩ्होंने यहां पर अपने काम से सभी का दिल जीत लिया। रिंग में उनका एक्शन और कमेंट्री सबसे शानदार रहती है। यही वजह है कि वो हॉल ऑफ फेमर की लिस्ट में शामिल हुए। फिलहाल लॉलर भी इस जीत से काफी खुश है। फैंस ये उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले समय में वो WWE रिंग में भी धमाल दिखा सकते हैं।
Published 23 Jan 2020, 11:20 IST