Billy Gunn: WWE हॉल ऑफ फेमर और मौजूदा AEW सुपरस्टार बिली गन (Billy Gunn) ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 30 में हुए अपने मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जहां उन्होंने रोड डॉग (Road Dogg) और केन (Kane) के साथ मिलकर द शील्ड (The Shield) का सामना किया था।
ये सिक्स मैन टैग टीम मैच बहुत छोटा रहा था। लगभग तीन मिनट में ही ये मैच खत्म कर दिया गया था। टाइम की कमी के कारण ये फैसला लिया गया था। इस मैच में द शील्ड की जीत हुई थी। साल 2013 में बिली गन और रोड डॉग ने टैग टीम बनाई थी। दोनों ने टैग टीम डिवीजन में बहुत अच्छा काम किया। दोनों ने टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल की। साल 2015 में बिली गन को WWE ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद फैंस भी बहुत गुस्सा हुए थे।
साल 2014 की शुरूआत में रोमन रेंस, डीन एंब्रोज (जॉन मोक्सली) और सैथ रॉलिंस की राइवलरी द अथॉरिटी के साथ हुई थी। इसके बाद एवोल्यूशन (ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता) के साथ द शील्ड की फ्यूड बहुत लंबी रही। बाद में अचानक शील्ड का मुकाबला रोड डॉग, केन और बिली गन से करा दिया गया था।
WWE हॉल ऑफ फेमर बिली गन ने दिया बहुत बड़ा बयान
कैप्टन कॉर्नर के वर्चुअल साइनिंग के दौरान बिली गन ने इस मैच को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,
हमारा मैच लंबा हो सकता था। दुर्भाग्य से टाइम की कमी के कारण इसे छोटा कर दिया गया। मुझे लगता है कि हम लोगों के पास सिर्फ आठ मिनट थे और ये बहुत ही डरावना था।
बिली गन का WWE में बहुत बड़ा नाम रहा। खासतौर पर टैग टीम डिवीजन में जबरदस्त काम उन्होंने किया था। कुछ ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा भी वो रहे थे। इस साल की शुरूआत में बिली ने AEW ज्वाइन की। साल 2014 में द शील्ड अलग हो गई थी। रॉलिंस ने रोमन और डीन को धोखा दे दिया था। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस अब WWE में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं। वहीं डीन एंब्रोज भी AEW में जबरदस्त काम कर रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।