"उनके लिए AEW सबसे अच्छी जगह होगी"- बड़े इवेंट में हार के बाद WWE छोड़ने वाले दिग्गज को लेकर Hall of Famer ने दिया बड़ा बयान

WWE हॉल ऑफ़ फेमर बुकर टी को लगता है कि रोंडा को AEW ज्वाइन कर लेना चाहिए
WWE हॉल ऑफ़ फेमर बुकर टी को लगता है कि रोंडा को AEW ज्वाइन कर लेना चाहिए

Ronda Rousey: WWE से इस साल अलग होने के बाद रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने हाल ही में रिंग ऑफ ऑनर (Ring of Honor) में डेब्यू किया है। इसी बीच WWE हॉल ऑफ़ फेमर बुकर टी (Booker T) ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रोंडा को टोनी खान के AEW प्रमोशन के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लेना चाहिए।

अपने Hall of Fame पॉडकास्ट में बुकर टी ने रोंडा राउजी को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोंडा राउजी के लिए AEW सबसे अच्छी जगह रहेगी, क्योंकि वहां उनका शेड्यूल हल्का होगा और वो बहुत सारा पैसा कमाएंगी। उन्होंने कहा,

"रोंडा राउजी ने कहा होगा कि मुझे WWE पसंद हैं। उनका WrestleMania में द रॉक के साथ एक यादगार खास मोमेंट देखने को मिला था। उनके लिए ये सब यादगार था लेकिन वो हर हफ्ते शो पर नज़र नहीं आ सकती हैं। रोंडा हमेशा ही अपने हिसाब से रेसलिंग का हिस्सा बनना चाहती थीं, इसी वजह से मुझे लगता है कि उनके लिए AEW सबसे अच्छी जगह होगी।"

रोंडा राउजी को लेकर आगे हॉल ऑफ फेमर बुकर टी ने कहा,

"मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं, क्या आपको नहीं लगता है कि टोनी खान को रोंडा राउजी में दिलचस्पी नहीं होगी। क्या आपको नहीं लगता है कि वो उन्हें AEW में शामिल करना चाहते हैं। वो जरूर कह रहे होंगे कि हम रोंडा राउजी को साइन कर सकते हैं। इस समय टोनी खान को पैसे की चिंता नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि टोनी खान उन्हें साइन करने के लिए पैसों की चिंता कर रहे होंगे। अगर रोंडा स्मार्ट हैं, तो वो इस कॉन्ट्रैक्ट को जरूर साइन कर लेंगी, लेकिन उन्हें ये पक्का करना होगा कि उन्हें साल में सिर्फ दस दिन ही काम करना पड़े।"

youtube-cover

WWE में SummerSlam इवेंट के दौरान Ronda Rousey ने लड़ा अपना आखिरी मैच

WWE में रोंडा राउजी का आखिरी मैच SummerSlam 2023 में हुआ था। उनका सामना शेना बैज़लर से हुआ था। ये मुकाबला MMA रूल्स के साथ लड़ा गया था और इसमें रोंडा राउजी को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद ही उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया था और अब वो इंडिपेंडेंट रेसलिंग का हिस्सा हैं।

Quick Links