Elimination Chamber Match Result Predicted: WWE Elimination Chamber 2025 का आयोजन 1 मार्च को कनाडा में होने वाला है। फैंस इसे लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। सभी की नज़रें मेंस Elimination Chamber मैच पर टिकी हैं। जॉन सीना, सीएम पंक, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट और सैथ रॉलिंस मुकाबले में बवाल मचाने के लिए तैयार हैं। सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि मैच का विजेता कौन बनेगा। अब WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) ने मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले स्टार को लेकर भविष्यावाणी कर दी है।
मेंस Elimination Chamber मैच में जो भी जीत हासिल करेगा वो WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करेगा। अभी तक जॉन सीना को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। सभी मेगा इवेंट में उनके और कोडी के बीच मैच देखना चाहते हैं। हालांकि, कंपनी में कभी भी कुछ भी हो सकता है। WWE द्वारा अंतिम समय में सभी को चौंकाया जा सकता है।
Busted Open Radio पर हाल ही में बुली रे ने Elimination Chamber मैच के विजेता को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,
मैंने पहले भी जॉन सीना को चुना था। अब भी मैं उनके साथ ही रहूंगा। सीना बनाम कोडी रोड्स बिजनेस के लिहाज से बहुत बड़ा है। सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं और इस वजह से भी ये दिलचस्प होगा। मैं ये भी चाहता हूं कि वो चैंपियन बनें।
Elimination Chamber मैच में WWE सुपरस्टार सीएम पंक भी मार सकते हैं बाजी
चैंबर मैच में सीएम पंक के ऊपर भी सभी की नज़रें रहेंगी। अपने इतने शानदार करियर में वो आजतक कभी भी WrestleMania का मेन इवेंट नहीं कर पाए हैं। इस चीज का हमेशा वो अफसोस जताते हैं। कंपनी द्वारा उन्हें भी बड़ा मौका दिया जा सकता है। वैसे हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि कंपनी WrestleMania 41 में कोडी, पंक और सीना के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच करा सकती है। ऐसा हुआ तो फिर चीजें काफी बदल जाएंगी। फिलहाल बुली रे के बयान से लग रहा है कि पंक का इस बार भी मेनिया का मेन इवेंट करने का सपना टूट जाएगा।