WWE दिग्गज ने कंपनी में वापसी की खबरों को किया खारिज, गुस्से से हुए आगबबूला

kevin nash on wwe return
दिग्गज ने अपनी वापसी पर दिया बड़ा बयान

WWE: WWE दिग्गज केविन नैश (Kevin Nash) समय-समय पर अपने पॉडकास्ट पर नई-नई कहानियां साझा करते रहते हैं। The Kliq पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन के बाद उनके कंपनी के साथ नई डील साइन करने की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया था। उन्होंने ये भी कहा कि उनके द्वारा जेड कार्गिल (Jade Cargill) को लेकर किए गए कमेंट्स को गलत समझा गया था।

केविन नैश ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर कहा:

"मैं रेसलिंग न्यूज़ छापने वाले लोगों से कहना चाहूंगा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। आप ऐसी खबरें क्यों बनाते हैं? आपने मेरी बातों को शायद ठीक से नहीं सुना क्योंकि मैं जेड कार्गिल की बात कर रहा था। मैंने कोई डील साइन नहीं की है और आपने ऐसी खबरें बनानी जारी रखीं तो भी आप मुझे मुसीबत में नहीं डाल सकते। आपका बस चले तो आप मुझे रिंग में जाने से पहले ही गोली मार देंगे।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि केविन नैश को WWE रिंग में आखिरी बार 2014 Royal Rumble मैच में देखा गया था। उस मैच में उन्होंने जैक स्वैगर को एलिमिनेट किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही रोमन रेंस ने उन्हें टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।

Kevin Nash ने स्पष्ट किया कि वो WWE में वापसी नहीं कर रहे

केविन नैश ने हाल ही में मजाक करते हुए Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की बात कही थी। इससे काफी फैंस ने उम्मीद करनी शुरू कर दी थी कि वो बहुत जल्द रिंग में वापसी कर सकते हैं। अपने पॉडकास्ट पर नैश ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा:

"मैं अगले दिन उठा तो थोड़ा परेशान महसूस कर रहा था। मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूं। मैं सच कह रहा हूं कि मैं केवल जिम जाकर वर्कआउट कर रहा हूं और मेरा रिटर्न का कोई प्लान नहीं है। मैं रिंग में वापसी नहीं करने वाला हूं।"

केविन नैश की उम्र 64 साल को पार कर चुकी है, जिससे उनका फिटनेस लेवल भी कमजोर पड़ा होगा इसलिए ऐसी स्थिति में उनके लिए इन-रिंग रिटर्न करना शायद अच्छा फैसला ना हो। उन्होंने अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं और 2 बार हॉल ऑफ फेमर रहे हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now