"वो ऐसा करने के लिए ही बने थे" - पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने WWE दिग्गज Brock Lesnar के साथ दोस्ती को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

kurt angle brock lesnar bonding wwe
WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के साथ दोस्ती पर दिया बड़ा बयान

Brock Lesnar: WWE में एक समय ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कर्ट एंगल (Kurt Angle) को दोस्तों के रूप में दिखाया जाता था, लेकिन आगे चलकर वो कट्टर दुश्मन भी बने थे। उनकी मैचों के दौरान इन-रिंग केमिस्ट्री शानदार रहती थी। उसी समय को याद करते हुए WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने लैसनर के साथ अच्छे संबंधों पर चर्चा की है।

WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल हाल ही में True Geordie पॉडकास्ट पर आए, जहां उन्होंने Brock Lesnar के साथ शानदार तालमेल का जिक्र करते हुए कहा:

"हम दोनों एमेच्योर रेसलर्स थे, इसलिए शुरुआत से ही हमारी अच्छी दोस्ती हो गई थी। हम दोनों एक-दूसरे के स्टाइल से वाकिफ थे और जानते थे कि जीवन में हमने क्या हासिल किया है।"

कर्ट एंगल ने ये भी खुलासा किया कि जब WWE में उनकी फिउड चल रही थी तब भी वो Brock Lesnar के साथ सफर किया करते थे। ऐसा होना WWE में सामान्य बात नहीं थी। उन्होंने द बीस्ट के साथ खास संबंधों को लेकर आगे कहा:

"ब्रॉक एक खास परफॉर्मर थे क्योंकि वो ना केवल अच्छे एमेच्योर रेसलर थे बल्कि ऐसे बॉडी साइज़ के बावजूद वो तेजी से मूव करते थे। वो चतुराई से भरे हुए थे और शायद मैंने उनसे बेहतर रेसलर कभी नहीं देखा है। ब्रॉक जहां भी जाते वहां सफलता उनके कदम चूमने वाली थी, फिर चाहे वो दूसरे खेल में ही हाथ क्यों ना आजमाएं। वो इतने टैलेंटेड हैं कि वो बास्केटबॉल, फुटबॉल और अन्य खेलों में भी अच्छा कर सकते थे। लैसनर टॉप पर रहने के लिए ही बने थे।"

WWE में आइकॉनिक रही थी Brock Lesnar और Kurt Angle की स्टोरीलाइन

ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल, दोनों WWE में आने से पहले एमेच्योर रेसलर्स हुआ करते थे, इसलिए उनके टेक्निकल रेसलिंग मूव्स हमेशा मनोरंजक साबित होते थे। साल 2003 में वो एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके थे और इसी फिउड के दौरान WrestleMania 19 को भी हेडलाइन किया था, जहां लैसनर को हराकर एंगल WWE चैंपियन बने थे।

2003 के अंत तक एक तरफ एंगल टॉप बेबीफेस, वहीं लैसनर खुद को एक बड़े हील के रूप में स्थापित कर चुके थे। Survivor Series 2003 में टीम एंगल vs टीम लैसनर मैच ने खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसमें कर्ट एंगल की टीम विजयी रही थी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now