WWE SmackDown में Chelsea Green की हार पर हॉल ऑफ फेमर का बड़ा बयान, Zelina Vega ने हासिल की थी सफलता

WWE
रिंग में चेल्सी ग्रीन (Photo: WWE.com)

WWE Hall of Famer Left Confused: WWE SmackDown का पिछले हफ्ते का एपिसोड चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। जेलिना वेगा के खिलाफ उन्हें अपनी विमेंस यूएस चैंपियनशिप गंवानी पडी। ग्रीन की ये चौंकाने वाली हार थी। इस बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। फैंस भी उनकी इस हार से चौंक गए थे। WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी के लिए भी इस चीज को समझ पाना काफी मुश्किल काम है।

Ad

The Wrestling Time Machine पर टेडी लॉन्ग ने चेल्सी ग्रीन की हार पर बयान देते हुए कहा,

चेल्सी ग्रीन को समझना होगा। वह उस चैंपियनशिप की मालिक नहीं हैं। आप रियल में वहां पर नहीं जीते। ये WWE है। इसलिए अगर कोई आपके पास आता है और आपसे काम करने या हारने के लिए कहता है तो आप उसे छोड़ देते हैं। समस्या क्या है। मुझे यह चीज बिल्कुल समझ में नहीं आती है।

youtube-cover
Ad

WWE में जेलिना वेगा को मिली सफलता

चेल्सी ग्रीन ने WrestleMania 41 में टाइटल को डिफेंड नहीं किया था। वहीं से उन्हें लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई थी। खैर जेलिना वेगा को बड़ी सफलता मिल गई है। WWE ने इस बार उन्हें बड़ा पुश दिया है। वेगा ने पहली बार सिंगल्स टाइटल हासिल किया है। वो पिछले कुछ सालों से बहुत मेहनत कर रही थीं। अब जाकर उन्हें ईनाम दिया गया है। वेगा के पति एलिस्टर ब्लैक भी WWE में वापस आ गए हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते SmackDown में एंट्री कर द मिज़ के ऊपर हमला किया। खैर टाइटल जीतने के बाद वेगा खुश दिखी। Busted Open को बयान देते हुए उन्होंने कहा,

मैं 9/11 मेमोरियल में जा रही हूं। मैं वहां पर आखिरकार अपने पिता के नाम पर सिंगल्स गोल्ड लगाने जा रही हूं। इस चीज के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। इसका मतलब ये नहीं है कि मेरी जर्नी खत्म हो गई है। अभी मुझे बहुत कुछ हासिल करना है। मैं वर्ल्ड टाइटल हासिल करना चाहती हूं। अब मैं सभी को दिखा सकती हूं कि चैंपियन के रूप में क्या कर सकती हूं और कौन हूं। मैं सभी को दिखाऊंगी कि चैंपियन के रूप में कैसे धूम मचाया जाता है। मैं इतने लंबे समय से चैंपियन बनने के सपने देख रही थी। आखिरकार मुझे वो मोमेंट मिल गया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications