WWE: WWE लैजेंड रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने हाल ही में अब तक का सबसे बड़ा बयान देते हुए बताया कि वो कब रिंग को अलविदा कह सकते हैं। बता दें, रे को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था और वो मौजूदा समय में Raw में LWO नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं।
मिस्टर 619 का रेसलिंग करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने अपने करियर के दौरान प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया है। रे मिस्टीरियो ने हाल ही में Jaxxon Podcast पर अपने रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की। पूर्व WWE चैंपियन ने कहा,
"हर रात मुझे अपने परफॉर्मेंस को लेकर चिंता लगी रहती है, भले ही मेरा मैच लाइव इवेंट में क्यों ना हो। मैं अभी भी इस चीज़ को लेकर नर्वस रहता हूं कि मैच के दौरान मुझसे कोई गलती नहीं हो जाए। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हर चीज़ सही तरीके से हो। मैं यह हमेशा खुद से कहता हूं कि जिस दिन मुझे रिंग में कम्पीट करने को लेकर अच्छा महसूस नहीं होगा तो वो मेरे रिटायर होने का समय होगा।"
बता दें, रे मिस्टीरियो ने इस साल King of the Ring टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। हालांकि, रे पहले ही राउंड में कोफी किंग्सटन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद कोफी को इस हफ्ते Raw में हुए टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में गुंथर के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा।
रे मिस्टीरियो ने WWE हॉल ऑफ फेमर बनने को लेकर दिया बड़ा बयान
Sportskeeda Wrestling की एमली मे ने पिछले महीने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान रे मिस्टीरियो से उनके WWE हॉल ऑफ फेमर बनने को लेकर सवाल किया था। इसके जवाब देते हुए रे ने कहा था,
"जब आप इसे देखते हैं तो आप सालों तक किए गए काम, त्याग को देखते हैं। यही नहीं, इस जर्नी में आपके साथ-साथ आपका परिवार, पत्नी और बच्चे किस चीज़ से गुजरे। यह आपको महसूस कराता है कि हमने यह किया था। ऐसा लगता है कि जैसे काम पूरा हो चुका है। मैं जब भी अपने हॉल ऑफ फेम रिंग को देखता हूं तो मुझे काफी अच्छा महसूस होता है।"