WWE दिग्गज और The Usos के पिता ने सिर गंजा कर अपने लुक में किया जबरदस्त बदलाव, देखिए धमाकेदार तस्वीर

Pankaj
WWE दिग्गज को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE दिग्गज को लेकर बड़ी खबर सामने आई

Rikishi: WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी (Rikishi) ने अपने लुक में भारी बदलाव किया है। उन्होंने अपना सिर पूरी तरह से गंजा कर लिया है। यहां तक कि उनके फैंस को भी अब पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को पहचानने में कठिनाई हो सकती है।

SmackDown में अपने बेटों के बीच झगड़े के बीच रिकिशी के कुछ समय के लिए WWE में लौटने की अटकलें लगाई जा रही हैं। SummerSlam में जिमी द्वारा जे को धोखा देने के कारण उसोज़ में दरार आ गई है। यदि रिकिशी वापस आते हैं, तो उन्हें अपने सुनहरे बालों के बिना ही ऐसा करना होगा।

पिछले वीकेंड पूरे फाटू परिवार का एक मिलन समारोह था, जिसमें द उसोज़ और सोलो सिकोआ अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ शामिल हुए थे। जिमी उसो की पत्नी नेओमी भी वहां थीं। पूर्व WWE स्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, उनमें से एक जिमी और रिकिशी के साथ सेल्फी थी। उन्होंने अपने ससुर को भी टैग किया और पुष्टि की कि यह वास्तव में वही हैं। रिकिशी बिल्कुल भी पहचाने नहीं जा रहे हैं।

WWE दिग्गज की खास तस्वीर
WWE दिग्गज की खास तस्वीर

पूर्व WWE सुपरस्टार नेओमी ने अपनी स्टोरी पर रिकिशी के तीन सबसे बड़े बेटों की उनके परिवारों के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। आप विश्वास नहीं करेंगे कि उन्होंने जे उसो और सोलो सिकोआ के चेहरे के साथ क्या किया है। उन्होंने दोनों के चेहरों को थोड़ा धुंधला कर दिया।

WWE के इस हफ्ते के एपिसोड में जिमी उसो की होगी वापसी

जैसा कि ऊपर बताया गया है फैंस रिकिशी को ब्लडलाइन कहानी में शामिल करने के लिए उत्सुक हैं। पॉल हेमन को फोन पर किसी से बात करते हुए देखे जाने के बाद कंपनी ने इसके लिए बीज भी बो दिए होंगे। हेमन को किसी ने बताया कि जिमी उसो SmackDown के आने वाले एपिसोड में एंट्री करेंगे। शायद वो रिकिशी ही हो सकते हैं।

रिकिशी अगर रिंग में एंट्री करेंगे तो फिर ये फैंस के लिए सरप्राइज होगा। जिमी उसो और जे उसो की स्टोरी में आगे क्या होगा ये किसी को नहीं पता। SmackDown के एपिसोड में एक हफ्ते पहले जे ने रोमन, सिकोआ और जिमी की हालत खराब की थी।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now