WWE Hall Of Famer Shocked: WWE WrestleMania 41 काफी शानदार रहा। इसके बाद Raw और SmackDown क एपिसोड में कुछ नई कहानियों की शुरुआत हुई। दोनों शो बढ़िया रहे। एक चीज देखने को मिली कि मेगा इवेंट के बाद भी जेड कार्गिल (Jade Cargill) और नेओमी की राइवलरी जारी है। इस बात से हॉल ऑफ फेमर रिकिशी भी चौंक गए हैं। उन्होंने ट्रिपल एच के इस निर्णय पर हैरानी जताई है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी चर्चा है।
WrestleMania 41 में जेड कार्गिल और नेओमी के बीच बड़ा सिंगल्स मैच हुआ था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में कार्गिल ने बड़ी जीत हासिल की। सभी ने सोचा था कि दोनों की राइवलरी वहां पर खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है। SmackDown में इनके बीच टकराव अभी भी जारी है। ये कहीं ना कहीं गलत दिशा में इनकी स्टोरी जा रही है। ऐसा ना हो कि फैंस अंत में बोर हो जाएं।
Off The Top पॉडकास्ट पर रिकिशी ने नेओमी और जेड कार्गिल के बीच दुश्मनी को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
मुझे लगा था कि WWE WrestleMania 41 में जेड कार्गिल और नेओमी के बीच मैच खत्म हो जाएगा। मैं और आप भी सभी हैरान हैं कि अभी भी ये चल रहा है।
WWE Backlash 2025 में हो सकता है बड़ा मैच
Backlash 2025 का आयोजन 10 मार्च को होने वाला है। वहां पर विमेंस चैंपियनशिप के लिए टिफनी स्ट्रैटन, नाया जैक्स, जेड कार्गिल और नेओमी के बीच मैच हो सकता है। SmackDown में इनके बीच जबरदस्त राइवलरी चल रही है। अगर ये मैच होता है तो फिर फैंस को काफी मजा आएगा। आने वाले SmackDown के एपिसोड इस मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है। ये कहीं ना कहीं अच्छी बात भी है। पिछले हफ्ते ब्ल ब्रांड के एपिसोड में नाया ने वापसी कर टिफनी के ऊपर हमला किया था।