WWE हॉल ऑफ फेमर ने John Cena को SmackDown में उनकी वापसी से पहले चार शब्दों का खास संदेश भेजा

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

John Cena: WWE SmackDown में इस हफ्ते जॉन सीना (John Cena) की धमाकेदार वापसी होगी। इससे पहले हॉल ऑफ फेमर रोड डॉग (Road Dogg) ने उन्हें चार शब्दों का संदेश भेजा है।

Ad

SmackDown में इस हफ्ते आने के बाद भी सीना आगे कंपनी में नज़र आएंगे। कंपनी ने उनके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अगर वो आएंगे तो फिर फैंस को मजा आएगा। उनके लिए कंपनी ने कुछ अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा।

दिग्गज ने हाल ही में 1 जुलाई को WWE Money in the Bank में उपस्थिति दर्ज कराई थी। उनका शानदार सैगमेंट हुआ था। ग्रेसन वॉलर ने उनके सैगमेंट में दखलअंदाजी दी थी। अंत में सीना ने उन्हें अपना फिनिशिंग मूव लगाया।

सीना ने एक प्रेरणादायक पोस्ट किया, और WWE हॉल ऑफ फेमर रोड डॉग ने अपने प्रतिष्ठित कैचफ्रेज़ के साथ जवाब दिया। रोड डॉग वर्तमान में कंपनी के लाइव इवेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

Ad

सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि SmackDown में जॉन सीना का पहला कदम क्या होगा। आगे जाकर वो मुकाबला भी लड़ सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर देखना होगा कि उनका प्रतिद्वंंदी कौन होगा।

WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर आया था बयान

हाल ही में दिग्गज विंस रूसो ने कहा कि जॉन सीना को WWE CCO ट्रिपल एच का सामना करके उन्हें युवा स्टार्स के खिलाफ हार के लिए बुक करने के बारे में सवाल पूछना चाहिए। Sportskeeda के The Wrestling Outlaws पर उन्होंने कहा,

"अगर मैं जॉन सीना होता तो ट्रिपल एच के पास जाकर कहता कि 'आपने कहा था कि दोबारा कभी दूसरा जॉन सीना नहीं होगा। और, कोई भी दोबारा WWE ब्रांड से बड़ा नहीं होगा। तो मेरा युवा स्टार्स के खिलाफ हारने का क्या मतलब है? मैं विश्व प्रसिद्ध मूवी स्टार हूं। अगर आप सभी को अपने कंट्रोल में रखने वाले हैं तो मेरा किसी को आगे बढ़ाने का क्या मतलब बनता है? '"

youtube-cover

WrestleMania 39 में जॉन सीना अंतिम बार एक्शन में नज़र आए थे। ऑस्टिन थ्योरी के साथ यूएस चैंपियनशिप के लिए उनका मुकाबला हुआ था। हालांकि दोनों के बीच हुए मैच को ज्यादातर लोगों ने पसंद नहीं किया था। सीना को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications