WWE Hall of Famer ने फेमस Superstar को King of the Ring जीतने का प्रबल दावेदार बताकर मचाई सनसनी, नाम जानकर आप भी होंगे खुश

एक रेसलिंग दिग्गज के मुताबिक WWE सुपरस्टार गुंथर हो सकते हैं नए King of the Ring
एक रेसलिंग दिग्गज के मुताबिक WWE सुपरस्टार गुंथर हो सकते हैं नए King of the Ring

Gunther: WWE Hall of Famer बुली रे (Bully Ray) को लगता है कि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) अगले किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring) हो सकते हैं। उन्होंने यह विचार एक पॉडकास्ट पर साझा किए हैं।

Ad

गुंथर ने Raw में King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड मैच में शेमस के खिलाफ मुकाबला लड़ा था और उसमें जीत दर्ज की थी। बुली रे को लगता है कि WrestleMania XL में हार के बाद गुंथर इस टूर्नामेंट को जीतकर अपने मोमेंटम को वापस ला सकते हैं। Busted Open Radio में उन्होंने अपने बयान से सनसनी मचाते हुए फैंस को खुश किया और कहा,

"गुंथर द्वारा शेमस को हराना एक बेहद ताकतवर जीत है। ऐसा इसलिए क्योंकि शेमस पहले गुंथर जैसे ही थे, जबतक गुंथर उस लेवल पर नहीं आए थे।"
youtube-cover
Ad

WWE Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर, जे उसो और इल्या ड्रैगूनोव ने अपने मैच जीतकर King of the Ring टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। इनके अगले मुकाबले आने वाले Raw एपिसोड में दिखाई देंगे। वहां पर गुंथर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, यह देखना होगा।

पूर्व WWE चैंपियन ने बताया कि गुंथर ने उनके साथ मुकाबले से इंकार किया था

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉबी लैश्ले ने हाल में कंपनी के शो WWE The Bump में नजर आकर यह इच्छा रखी कि वह गुंथर के साथ रिंग में मुकाबला करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वह इसके लिए कई बार रिक्वेस्ट कर चुके हैं लेकिन पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ही मैच के लिए मना कर देते हैं। उन्होंने कहा,

"एक इंसान, जिसके साथ मैं मुकाबला करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने हमें काफी समय के लिए दूर रखा हुआ है, वह गुंथर हैं। मैं इस मैच को लेकर काफी नर्वस हूं। मैंने इस मैच के लिए कई बार कहा है। मैंने खुद उनसे पूछा है। वह ऐसा नहीं चाहते थे। वह पीछे हट गए थे।"
youtube-cover

बॉबी लैश्ले पहले SmackDown में King of the Ring टूर्नामेंट का हिस्सा होने वाले थे लेकिन ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट के चलते उन्हें रिंग से दूर कर दिया गया था। उनकी जगह एंजेलो डॉकिंस ने ली थी जिन्हें SmackDown में टामा टोंगा के साथ हुए अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा था

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications