"नई चैंपियनशिप लानी चाहिए"- जानिए WWE दिग्गज The Undertaker ने Triple H को किस वजह से दी अहम सलाह?

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को दी अहम सलाह
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने ट्रिपल एच को दी अहम सलाह

The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने ट्रिपल एच (Triple H) को विमेंस डिविजन से जुड़ी अहम सलाह दी है। इसके साथ ही द फिनॉम ने विमेंस रेसलर्स की जमकर तारीफ की है। उन्होंने यह सब कुछ अपने पॉडकास्ट के दौरान किया है।

द अंडरटेकर रेसलिंग की जबरदस्त समझ रखते हैं। उन्होंने अपने पॉडकास्ट Six Feet Under में विमेंस डिविजन की गहराई की तारीफ की। टेकर ने कहा कि कंपनी को अपने Raw और SmackDown ब्रांड में विमेंस सुपरस्टार्स के लिए मिडकार्ड टाइटल लाने चाहिए। उन्होंने इन टाइटल के बारे में बात करते हुए कहा,

"विमेंस डिविजन बेहद अच्छा दिख रहा है। आपके पास जेड कार्गिल, रिया रिप्ली, शार्लेट फ्लेयर, बेली, नेओमी जैसे स्टार्स हैं। यह बहुत गहरा डिविजन है। मैं विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को देखना चाहूंगा, और साथ ही चूंकि दो ब्रांड हैं तो एक विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी देखना चाहूंगा। मुझे नहीं लगता कि आपको उससे ज्यादा की जरूरत है। आपको टीवी चैंपियन नहीं चाहिए।"

द अंडरटेकर की यह बात सही है। विमेंस डिविजन वाकई में काफी गहराई रखता है। रिया रिप्ली को लगी चोट बेहद दुखद थी लेकिन उसके कारण बैकी लिंच, लिव मॉर्गन और नाया जैक्स को शाइन करने का मौका मिला था। बैकी लिंच हाल में हुए Raw के मेन इवेंट में नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गई थीं

SmackDown की बात करें तो वहां डैमेज कंट्रोल बेहद अच्छा ग्रुप है। बेली WWE विमेंस चैंपियन हैं जबकि वहीं जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर एक टैग टीम के तौर पर काम कर रही हैं। नेओमी और टिफनी स्ट्रैटन में इवेंट के सेक्शन में धमाल कर रही हैं जबकि मीचीन, ज़ेलिना वेगा और अन्य काफी अच्छा काम कर रही हैं।

WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने कंपनी के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया

द अंडरटेकर ने WWE के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर लिया है। PW Insider के माइक जॉनसन के द्वारा मिल रही जानकारी के मुताबिक टेकर ने कंपनी के साथ लैजेंड्स डील साइन कर ली है। ऐसा मालूम पड़ रहा है कि यह डील WrestleMania XL से पहले साइन की गई थी। उन्होंने अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था जो कि एक बोनयार्ड मैच था जिसमें उन्हें जीत मिली थी

Quick Links