हाल ही में बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने शानदार अंदाज में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की है। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है और लैश्ले का मुकाबला वहां किसके साथ होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। हालिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है और बताया गया है कि इस पीपीवी में बॉबी लैश्ले का मुकाबला किसके साथ होगा। ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWWE WrestleMania 37 को लेकर बड़ी खबररेसलिंग ऑब्जर्वर के ब्रायन एल्वारेज ने हाल ही में खुलासा किया था कि WWE Fastlane में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हो सकता है। शायद इस मैच का ऐलान अगले हफ्ते Raw में हो जाएगा। इसके बाद WrestlingNews में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि जो भी इस मैच का विजेता होगा वो बॉबी लैश्ले का सामना WrestleMania में करेगा। यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैरिपोर्ट के अनुसार ये भी बात सामने आई है कि WrestleMania में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर का मैच शिड्यूल किया गया है। WrestleMania इस बार दो दिन का होने वाला है और ऐज, रोमन रेंस के बीच भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। इस मैच का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है, यानि की किसी एक दिन मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदसाशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच भी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए इस पीपीवी में मैच होगा। अभी तक WrestleMania के मैच कार्ड में सिर्फ दो ही मैच जुड़े है और दोनों शानदार मैच है। आने वाले कुछ समय में WWE चैंपियनशिप के लिए किनका मुकाबला होगा ये भी बात जल्द सामने आ जाएगी। सभी की नजरें इस समय पूरी तरह बॉबी लैश्ले के ऊपर टिकी हुई है क्योंकि Raw में उन्होंने धमाल मचाया है। द मिज को जिस खतरनाक अंदाज में उन्होंने हराकर WWE चैंपियनशिप जीती है वो काफी शानदार है। कई रिपोर्ट्स में वैसे पहले ही कह दिया गया था कि अब आगे ड्रू मैकइंटायर ही लैश्ले को चुनौती देने वाले हैं।Less than five weeks away. Who’s gonna step into the spotlight? The All Mighty will be waiting. #WrestleMania pic.twitter.com/QDlUSSKdc9— Bobby Lashley (@fightbobby) March 9, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।