WWE ने Drew Mcintyre के फ्यूचर को लेकर बनाया जबरदस्त प्लान, स्कॉटिश वॉरियर को मिलेगा करियर का सबसे बड़ा पुश? 

ड्रू मैकइंटायर दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं
ड्रू मैकइंटायर दो बार के WWE चैंपियन रह चुके हैं

Drew Mcintyre: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) मौजूदा समय में WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हैं। ऐसा लग रहा है कि क्रिएटिव टीम के पास उनके लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। मैकइंटायर इंजरी से पूरी तरह उबरने के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद कुछ महीनों तक WWE से ब्रेक पर थे।

3 महीने के ब्रेक के बाद उन्होंने Money in the Bank 2023 में वापसी करते हुए आईसी चैंपियन गुंथर को कंफ्रंट किया था। ड्रू मैकइंटायर को SummerSlam 2023 में इम्पीरियम लीडर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिला लेकिन मैकइंटायर यह मैच हार गए थे। इसके बाद स्कॉटिश वॉरियर ने हील टर्न लेने के संकेत दिए लेकिन उन्होंने अभी तक हील टर्न नहीं लिया है।

youtube-cover

कुछ हफ्ते पहले ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel 2023 में टाइटल मैच देखने को मिलने वाला है। Better Wrestling Experience ने अपने हालिया रिपोर्ट में WWE द्वारा ड्रू को लेकर बनाए गए प्लान का खुलासा किया। इस रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने मैकइंटायर को लेकर बहुत बड़ा प्लान बना रखा है और यह उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने से भी बड़ी डील है।

क्या Drew Mcintyre WWE में Judgment Day जॉइन करने वाले हैं?

youtube-cover

WWE हाल ही के समय में ड्रू मैकइंटायर के जजमेंट डे जॉइन करने के संकेत दे चुकी है। मैकइंटायर बैकस्टेज जजमेंट डे मेंबर रिया रिप्ली से बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे। रिया ने Raw के आखिरी एपिसोड में मैकइंटायर को सैमी ज़ेन को हराने में मदद भी की थी। स्कॉटिश साइकोपैथ ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन द्वारा मिली मदद को एक्नॉलेज नहीं किया लेकिन कई फैंस का मानना है कि वो गुप्त रूप से जजमेंट डे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने अभी तक WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है और साल 2024 की शुरुआत में उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। दोनों ही पक्ष अभी तक किसी डील तक पहुंच नहीं पाए हैं। Endeavor द्वारा WWE को टेकओवर किए जाने को मैकइंटायर का कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करने के पीछे की संभावित वजह बताई जा रही है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now