WWE फैंस के चहेते Superstar के लिए बहुत बुरी खबर, John Cena के साथ ड्रीम मैच का सपना रह जाएगा अधूरा?

john cena la knight
जॉन सीना के प्लान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

John Cena: WWE में वापसी के बाद जॉन सीना (John Cena) सुर्खियों में बने रहे हैं। रिटर्न के बाद उन्हें पेबैक (Payback 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट का होस्ट बनाया गया था। वहीं जब Payback का समय आया तब उन्होंने एलए नाइट (LA Knight) vs द मिज़ (The Miz) मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी। तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि जॉन को नाइट के साथ सिंगल्स मैच में लड़ते देखा जा सकता है।

उस मैच के बाद जॉन ने नाइट का हाथ ऊपर उठाकर उनके प्रति सम्मान दिखाया था। वहीं अब Xero News ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने एलए नाइट vs जॉन सीना मैच को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया है। नाइट इस समय कंपनी के सबसे उभरते हुए बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन बेबीफेस होते हुए जॉन सीना से उनकी भिड़ंत शायद उन्हें कोई फायदा ना पहुंचा पाए।

WWE में Solo Sikoa से हो सकता है John Cena का धमाकेदार मैच

John Cena इन दिनों SmackDown रोस्टर पर नियमित रूप से नज़र आ रहे हैं। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ मिलकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ को रिंग से भागने पर मजबूर किया था

रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सोलो सिकोआ और पॉल हेमन ने द ब्लडलाइन के एंगल को आगे बढ़ाना जारी रखा है, लेकिन इस बीच जिमी उसो दोबारा इस फैक्शन में आने की फिराक में हैं। जिमी और सिकोआ ने मौजूदा समय में एजे स्टाइल्स को अपना टारगेट बनाया हुआ है और अब लगता है जैसे रोमन रेंस के दोनों भाई बहुत जल्द 2 पूर्व WWE चैंपियंस की टीम का सामना कर सकते हैं।

एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि अगले साल WrestleMania या Royal Rumble में John Cena vs सोलो सिकोआ मैच को बुक किया जा सकता है। BWE की रिपोर्ट में कहा गया:

"अगले साल Royal Rumble या WrestleMania में सोलो सिकोआ और जॉन सीना का मैच बुक किया जा सकता है। एजे स्टाइल्स और द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन Crown Jewel के लिए बिल्ड की जा रही है। जहां द फिनॉमिनल वन, रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now