"मैंने उनकी पिटाई की"- WWE के सबसे बड़े हील ने अपने पिता के खिलाफ मैच को लेकर दिया ऐसा बयान, सुनकर आपको भी होगी हैरानी

डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय हील कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं
WWE फैंस काफी समय से डॉमिनिक मिस्टीरियो को बू कर रहे हैं

Dominik Mysterio: WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) इस समय हील के तौर पर काफी जबरदस्त काम कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें फैंस द्वारा बू भी किया जाता है। हालांकि हील टर्न लेने से पहले वो कंपनी के टॉप बेबीफेस में से एक थे और अपने पिता के साथ टैग टीम में दिखाई दे रहे थे।

डॉमिनिक ने अपने पिता के खिलाफ ही हील टर्न लिया था और इस साल WrestleMania 39 में उनका सामना भी किया था। इस मैच को लेकर अब डॉमिनिक ने एक बड़ा बयान दिया है।

हाल में ही डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Metro को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने WrestleMania 39 ने अपने पिता के खिलाफ हुए मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा है कि ये एक अविश्वसनीय पल था। इस मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा,

"इस मुकाबले के बाद मैं होटल में अपने रूम में वापस आ गया था। हम इस दौरान लॉस एंजेलिस में थे इसलिए हमारे होटल के बाहर ही फ़ूड वेंडर्स थे। मुझे लगता है कि सुबह के दो बजे थे, जब मैंने अपने दोस्त डेनियल को मैसेज भेजा था। मैंने मैसेज में कहा कि मैं कुछ खाने जा रहा हूं और मैं अभी भी थका नहीं हूं। हम होटल से बाहर आए और हमने हॉट डॉग ऑर्डर किए। इस दौरान मैंने उससे कहा कि यार, मैं अभी अपने पिता के खिलाफ WrestleMania में लड़कर आ रहा हूं। ये सच में अविश्वसनीय पल था। मैंने उनकी बुरी तरह से पिटाई की।"

WWE Raw में Cody Rhodes ने Dominik Mysterio को दी मात

इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना कोडी रोड्स से हुआ था। इस मुकाबले में डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ उनके जजमेंट डे के साथी फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट भी थे। हालांकि कोडी रोड्स ने सभी को हैरान करते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो को सिर्फ 2 मिनट में ही मात दे दी। इस मैच के बाद अब सभी की नज़र डॉमिनिक मिस्टीरियो पर टिक गई है।

अगले हफ्ते होने वाला Raw का एपिसोड पूरे जजमेंट डे के लिए काफी अहम होने वाला है। एक तरफ फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को अपनी टैग टीम चैंपियनशिप सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करनी है। दूसरी तरफ डॉमिनिक भी एक्शन में दिखाई देने वाले हैं और वो नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को ड्रैगन ली के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now