#) रोमन रेंस(पॉल हेमन के साथ) VS जे उसो ( हैल इन ए सैल आई क्विट मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)
हैल इन ए सैल पीपीवी की शुरूआत रोमन रेंस बनाम जे उसो के आई क्विट हैल इन ए सैल मैच से हुई। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल कर यूनिवर्सल टाइटल का सफलातपूर्वक बचाव किया। हालांकि रोमन रेंस को इस मैच में जीत आसानी से नहीं मिली। जे उसो ने रोमन रेंस को पूरी तरह से टक्कर देने की कोशिश की।
मुकाबले का अंत कुछ इस तरह से हुआ कि रिंग में जे उसो के भाई जिमी उसो ने आई क्विट कहा क्योंकि वह अपने भाई को बचाना चाहते थे जिसके बाद रोमन रेंस की जीत हुई। फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाता है या हैल इन ए सैल से इनकी दुश्मनी को खत्म कर देगा।
विजेता: रोमन रेंस ने जे उसो को हराकर यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया
Edited by Ankit Kumar