#) बेली VS साशा बैंक्स (हैल इन ए सैल मैच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए)
Hell In a Cell पीपीवी में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स बनाम बेली के बीच मुकाबला हुआ। साशा बैंक्स ने करीब 26 मिनट तक चले Hell In a Cell मैच में बेली को हराकर स्मैकडाउन चैंपियनशिप अपने नाम की।
सैल के अंदर हुए इस मैच में फैंस को हर वो चीज़ देखने को मिली जो एक धमाकेदार मैच में होती है। मैच के दौरान स्टील चेयर से लेकर केंडो स्टिक का इस्तेमाल हुआ जिससे यह मुकाबला काफी शानदार हुआ।
विजेता: साशा बैंक्स ने बेली को हराकर स्मकैडाउन चैंपियनशिप अपने नाम की
Edited by Ankit Kumar