#) बॉबी लैश्ले vs स्लैपजैक (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच
हैल इन ए सैल में यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले बनाम स्लैपजैक के बीच मैच हुआ। यह मुकाबला कब शुरू हुआ और कब खत्म हुआ किसी को पता नहीं चला। 4 मिनट से कम समय तक चले इस मैच में बॉबी लैश्ले ने जीत के टाइटल रिटेन किया।
मैच के दौरान लैश्ले ने पूरी तरह से दबदबा बनाए हुए रखा था। इस मुकाबले की बुकिंग को देखकर ऐसा लगा जैसे कंपनी शो में मुकाबलों की संख्या को बढ़ाना चाहती थी।
विजेता: जीत के साथ बॉबी लैश्ले ने यूएस चैंपियनशिप रिटेन की
Edited by Ankit Kumar