#) ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन (हैल इन ए सैल मैच WWE चैंपियनशिप के लिए)
हैल इन ए सैल पीपीवी में आखिरकार वह पह ही आ गया जब रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन बने। ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में रैंडी ऑर्टन ने जीत हासिल की और नए चैंपियन बने।
पिछले काफी समय से रैंडी की पीपीवी में लगातार हार हो रही है ऐसे में फैंस उन्हें यहां जीतते हुए देखना चाहते थे। साथ ही मैकइंटायर को चैंपियन बने हुए काफी समय हो गया था और उसमें भी बदलाव होने की जरूरत थी।
विजेता: ड्रू मैकइंटायर को हराकर रैंडी ऑर्टन बने नए WWE चैंपियन
Edited by Ankit Kumar