WWE का हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पे-पर-व्यू इवेंट 2009 के बाद हर साल से अक्टूबर में आयोजित हुआ है लेकिन इस बार यह 4 महीने पहले ही 20 जून (भारत में 21 जून) को होगा। WWE ने अपने बड़े पे-पर-व्यू इवेंट के आयोजन को लेकर फैंस को चौंका दिया।यह भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE Hell In a Cell में जिमी उसो को रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए👀👀👀👀👀 pic.twitter.com/DcvRdjmdGe— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 17, 2021अब वर्तमान में यह सवाल काफी चर्चाओं में है कि आखिर Hell in a Cell में Cell के अंदर कौन से मैच होंगे? Raw और SmackDown में कई ऐसी स्टोरीलाइन है जिन्हें हर कोई इस Hell in a Cell पे-पर-व्यू में देखना चाहेगा। WWE के पास कई विकल्प हैं। जिसके लिए वह सैल का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें कई टाइटल मैच, नॉन-टाइटल मैच और विमेंस मैच शामिल है।पिछले साल भी Hell in a Cell में तीन मैचों को आयोजित किया गया था, जो फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है।चलिए जानते हैं 5 संभावित Hell in a Cell मैचों के बारे में जो अगले पे-पर-व्यू पर हो सकते हैं।यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लिया#5. Hell in a Cell 2021: सिजेरो vs सैथ रॉलिन्सTHE RIGHT THING! https://t.co/okSC5aoPJb— Seth Rollins (@WWERollins) May 17, 2021WrestleMania Backlash में हार के बावजूद सिजेरो ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद में सैथ रॉलिंस ने सिजेरो पर हमला कर दिया। इसका मतलब है कि उनका झगड़ा फिर से शुरू होगा, और यह भी संभव है कि सिजेरो एक बार फिर सैथ रॉलिंस पर जीत हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे।संभावना यह भी है कि रॉलिंस और सिजेरो ट्रिपल थ्रेट Hell in a Cell मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं। अगर यह संभव होता है तो यह पहली बार होगा जब सिजेरो किसी Hell in a Cell मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन रॉलिंस पहले ही ऐसे तीन मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं।यह भी पढ़ें: 39 साल के फेमस सुपरस्टार ने ट्रिपल एच से अनोखे मैच में लड़ने की इच्छा जताईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।