WWE Hell in a Cell 2018: शो में हुई 5 बेहद चौंकाने वाली चीज़ें

Ent

WWE हैल इन ए सैल की शुरुआत और अंत काफी शानदार रहा है। शो के पहले मैच में जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन ने बहुत ही जबरदस्त काम किया और एक तगड़े मैच से फैंस को एंटरटेन किया। कंपनी से फैंस को उम्मीदें थी कि वो एक अच्छा शो देंगी, कुछ हद तक हुआ भी ऐसा ही।

Ad

शो में कई सारी ऐसी चीज़ें हुई, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था। इन चीज़ों का होना फैंस को हैरानी में डाल गया और इस वजह से स्टोरीलाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

बैकी लिंच का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनना

समरस्लैम में शार्लेट के चैंपियन बनने के बाद बैकी लिंच ने हील टर्न लेते हुए उनपर अटैक किया था। बैकी का हील अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा था और उन्हें लोग काफी चीयर भी कर रहे थे।

Ad

हैल इन ए सैल के लिए दोनों की दुश्मनी को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया गया। बैकी लिंच ने शार्लेट को हराकर लंबे समय बाद टाइटल को अपने नाम किया। कम ही लोगों को उम्मीद थी कि बैकी यहां जीतेंगी लेकिन WWE ने अपने कदम से सबको चौंका दिया।

विवादित तरीके से एजे स्टाइल्स का जीतना

समरस्लैम के बाद समोआ जो के लिए हैल इन ए सैल भी काफी अनलकी साबित हुआ। समरस्लैम में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीतने के बाद भी वो टाइटल हासिल नहीं कर पाए। अब हैल इन ए सैल में तकनीकी रूप से समोआ जो जीते लेकिन रैफरी की अनदेखी के कारण टाइटल उनके पास आते-आते रह गया।

Ad

दरअसल जब समोआ जो पिन हुए तो उससे पहले ही एजे ने टैपआउट कर दिया था, लेकिन रैफरी दूसरी तरफ होने की वजह से देख नहीं पाए और एजे स्टाइल्स को विजेता घोषित किया गया।

डेनियल ब्रायन की एक और हार

डेनियल ब्रायन, ब्री बैला ने हैल इन ए सैल में द मिज़ और मरीस का सामना मिक्स्ड टैग टीम मैच में किया। पूरे मैच के दौरान मरीस, ब्री बैला से बचकर भागती हुई नजर आईं और उन्हें अपने पति से टैग नहीं लिया। टैग मिलने के बाद वो वापिस द मिज़ को ही टैग दे रही थीं।

Ad

आखिर में मरीस ने ब्री बैला को रोल किया और पिन करके जीत हासिल की। समरस्लैम में भी डेनियल ब्रायन को हार का मुंह देखना पड़ा था। अब ब्री के साथ आने के बाद भी उन्हें हार मिली। लगता है कि इन दोनों की दुश्मनी काफी लंबी जाएगी।

रैंडी ऑर्टन का जैफ हार्डी के कान में पेसकस डालकर घुमाना

अगर आप लगातार WWE देख या उसकी खबरें पढ़ रहे हैं तो आपने एक बात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि रैंडी ऑर्टन की जब से हील के रूप में वापसी हुई है, वो जैफ हार्डी और उनके कान के पीछे ही पड़ गए हैं। स्मैकडाउन में कई बार रैंडी ऑर्टन ने जैफ के छिदे हुए कान को बुरी तरह से खींचा।

Ad

लेकिन हैल इन ए सैल में तो द वाइपर ने सारी हदें पार कर दी। रैंडी ने पेचकस लाकर जैफ के छिदे हुए कान में डाल दिया और उसे घुमाया। जैफ हार्डी इस दौरान काफी दर्द से करहा रहे थे। इस पल को देखकर ही मानों अजीब सा दर्द हो रहा था।

ब्रॉक लैसनर द्वारा चौंकाने वाली वापसी करना

हैल इन ए सैल में ब्रॉक लैसनर आएंगे, ये कोई अपने सपने में भी नहीं सोच रहा होगा। सबको लग रहा था कि लैसनर अब सीधा UFC में फाइट लड़ते दिखेंगे लेकिन लैसनर ने सबको चौंकाया।

मेन इवेंट मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने पॉल हेमन के साथ रिंग में एंट्री करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस को मारा। WWE द्वारा किस वजह से लैसनर को बुलाया गया था, इस बात का सच तो रॉ में ही चल पाएगा।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications