WWE हैल इन ए सैल की शुरुआत और अंत काफी शानदार रहा है। शो के पहले मैच में जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन ने बहुत ही जबरदस्त काम किया और एक तगड़े मैच से फैंस को एंटरटेन किया। कंपनी से फैंस को उम्मीदें थी कि वो एक अच्छा शो देंगी, कुछ हद तक हुआ भी ऐसा ही।
शो में कई सारी ऐसी चीज़ें हुई, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था। इन चीज़ों का होना फैंस को हैरानी में डाल गया और इस वजह से स्टोरीलाइन में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
बैकी लिंच का स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनना
समरस्लैम में शार्लेट के चैंपियन बनने के बाद बैकी लिंच ने हील टर्न लेते हुए उनपर अटैक किया था। बैकी का हील अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा था और उन्हें लोग काफी चीयर भी कर रहे थे।
हैल इन ए सैल के लिए दोनों की दुश्मनी को अंजाम तक पहुंचाने का काम किया गया। बैकी लिंच ने शार्लेट को हराकर लंबे समय बाद टाइटल को अपने नाम किया। कम ही लोगों को उम्मीद थी कि बैकी यहां जीतेंगी लेकिन WWE ने अपने कदम से सबको चौंका दिया।