अगर हम क्वालिटी और क्वांटिटी की बातें करें तो ये पीपीवी इतना खराब भी नहीं था। समरस्लैम में पिछले महीने कई मैच बेकार हुए थे। लेकिन हैल इन ए सैल में सभी मैचोंं ने फैंस का दिल लूट लिया। NXT में जिस तरह के मैच होते है वो ही यहां भी देखने को मिले। स्टोरीलाइन के हिसाब से जबरदस्त मैच भी ये थे। पूरे शो की बात करें तो ये एक अच्छा शो था।
इस शो को परफेक्ट तो नहीं कह सकते लेकिन इस शो में कई ऐसी गलतियां भी हुई जिसका ध्यान रखना चाहिए था। आइए जानते है इस पीपीवी में क्या अच्छा रहा और क्या बुरा?
#अच्छा: बैकी लिंच को मिला अपना खास मोमेंट
फैंस जो चाहते थे वो यहां देखने को मिला। कई सालों से बैकी लिंच भी इस पल का इंतजार कर रही थी। और जिस तरीके का समर्थन बैकी लिंच को फैंस के द्वारा मिल रहा था तो ये जरूरी भी था। शार्लेट फ्लेयर को हराकर बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया। ये उनके लिए काफी खास पल था। काफी अर्से बाद उन्हें ये खुशी देखने को मिली है। ये फैंस के लिए भी खास मोमेंट था।
No one will define who I am ever again. pic.twitter.com/vVEL46ETEk
— Rebecca Quin (@BeckyLynchWWE) September 17, 2018
#बुरी बात:मिक फोली की गलती
BANG BANG! Here comes your Special Guest Referee @RealMickFoley! #HIAC pic.twitter.com/YnvfDLJA4w
— WWE (@WWE) September 17, 2018
मिक फोली ने शायद ये गलती पहली बार की होगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के मैच में वो गेस्ट रैफरी थे। काउंट में कई बार उन्होंने गलतियां की। एनाउंसर ने उनकी गलती संभालने की कोशिश की। हालांकि ये गलती सभी को पता लग ही गई थी। इतने बड़े मैच में ये बहुत बड़ी गलती थी। वो भी खासकर मिक फोली के द्वारा ये गलती होना WWE के लिए नुकसानदायक है।
"Denomic Structure" Best words by Foley #HIAC #WWENetwork
— Jonn R. (@ReBourneAgain) September 16, 2018
#अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी का शानदार मैच
फैंस इनकी स्टोरीलाइन को देखकर खुश नहीं थे। क्योंकि हमेशा इनके बीच एक ही तरीके की चीज होती थी। हैल इन ए सैल में जो असली मैच होता है वो यहां इन दोनों ने देने की पूरी कोशिश की। दोनों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। काफी सालों बाद हैल इन ए सैल में के असली मैच को यहां दिखाया गया। खासतौर पर स्क्रूड्राइवर से कान नोंचना ये जिसने भी देखा होगा उसे हैल इन ए सैल में मैच का मतलब पता चल गया होगा।ये दोनों फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे।
With the Ear theme of this match @RealMickFoley really should have reffed this #HIAC match.
— Lance Storm (@LanceStorm) September 16, 2018
#बुरी बात: WWE चैंपियनशिप का मजाक
फैंस ने इस मैच के बाद ये ही कहा कि ये क्या था? समरस्लैम में भी WWE चैंपियनशिप मैच अच्छा नहीं था। लेकिन जिस हिसाब से फिर इस मैच को बिल्ड किया गया था, वो मैच यहां देखने को नहीं मिला। ये एक बड़ी चैंपियनशिप है। और हैल इन ए सैल में दमदार मैच फैंस देखना चाहते थे। इन दोनों से पूरी उम्मीद फैंस को थी। ये नहीं हो पाया। खासतौर पर इतनी बड़ी चैंपियनशिप के मैच का अंत इतना बुरा होगा किसी ने सोचा नहीं था।
Nothing says prestigious like the WWE Championship in the middle of the #HIAC PPV. Let's hope this match is as good as their Summerslam match
— LeRandomDavid (@LeRandomDavid) September 17, 2018
#अच्छी बात: ब्रॉक लैसनर की वापसी
ये अच्छी बात नहीं बल्कि बहुत अच्छी बात है। लैसनर रिंग में आ जाए तो तबाही मच जाती है। और फैंस इसी पल का इंतजार करते है। पूरी दुनिया में किसी ने नहीं सोचा होगा की लैसनर वापस आ जाएंगे। लेकिन उन्होंने धमाकेदार एंट्री कर चेतावनी दे दी है। ये हैल इन ए सैल का सबसे खास पल था। उनके आने के बाद अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप का मजा और बढ़ गया है।
I am not even going to complain...#WWE apparently got Brock Lesnar to stick around, for how long I don’t know, and the #HIAC match for the #UniversalTitle ended in a way in which it keeps Strowman without a loss to Roman Reigns
— JD (@JDfromNY206) September 17, 2018
#बुरी बात: सैल का लाल रंग का होना
पहले जो सैल का रंग होता था वो काफी अच्छा था। इसे बदलने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। वो भी लाल रंग में। ये बहुत अच्छा नहीं था। ये फैंस को भी समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों किया गया था। काफी पेनफुल ये फैंस के लिए था।
Red Cell looks stupid #HellInACell2018
— Maple ? Pecanrent (@ItsMattParent) September 16, 2018
#अच्छा/बुरा:शील्ड का दिन अच्छा नहीं
रॉ में जिस तरीके की स्टोरीलाइन के बनाया गया था इसके हिसाब से शील्ड के लिए कुछ खास इस पीपीवी में नहीं रहा। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज टैग टीम चैंपियनशिप मैच हार गए। रोमन रेंस का भी मेन इवेंट मैच में बुरा हाल रहा। रॉ में इन तीनों ने कमाल का काम किया था। लेकिन ये दिन गोल्डन इनके लिए नहीं रहा।सैथ रॉलिंस पहले से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। शायद इस वजह से ये किया गया हो। खैर जो डिजर्व करता था वो ही यहां जीता।
The Raw Tag Championship Match went Df off. Seth is my fav wrestler but the right men won. He already has the IC title. And Drew and Dolph are a TEAM. Who should have a long ass reign. #HIAC
— B. Bostic ♈ (@iBrandonB) September 17, 2018
#अच्छा/बुरा: अच्छे टैलेंट को बाहर रखना
WWE के पास इस समय कई अच्छे और टैलेंटेड रैसलर है। लेकिन वो हैल इन ए सैल का हिस्सा नहीं थे। ये बड़ी गलती साबित भविष्य के लिए हो सकती है। इन सुपरस्टार्स को मौका देना चाहिए था। पीपीवी में सभी की नजरें रहती है। इन्हें भी आगे बढ़ाना जरूरी है।