अगर हम क्वालिटी और क्वांटिटी की बातें करें तो ये पीपीवी इतना खराब भी नहीं था। समरस्लैम में पिछले महीने कई मैच बेकार हुए थे। लेकिन हैल इन ए सैल में सभी मैचोंं ने फैंस का दिल लूट लिया। NXT में जिस तरह के मैच होते है वो ही यहां भी देखने को मिले। स्टोरीलाइन के हिसाब से जबरदस्त मैच भी ये थे। पूरे शो की बात करें तो ये एक अच्छा शो था।
इस शो को परफेक्ट तो नहीं कह सकते लेकिन इस शो में कई ऐसी गलतियां भी हुई जिसका ध्यान रखना चाहिए था। आइए जानते है इस पीपीवी में क्या अच्छा रहा और क्या बुरा?
#अच्छा: बैकी लिंच को मिला अपना खास मोमेंट
फैंस जो चाहते थे वो यहां देखने को मिला। कई सालों से बैकी लिंच भी इस पल का इंतजार कर रही थी। और जिस तरीके का समर्थन बैकी लिंच को फैंस के द्वारा मिल रहा था तो ये जरूरी भी था। शार्लेट फ्लेयर को हराकर बैकी लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम किया। ये उनके लिए काफी खास पल था। काफी अर्से बाद उन्हें ये खुशी देखने को मिली है। ये फैंस के लिए भी खास मोमेंट था।
No one will define who I am ever again. pic.twitter.com/vVEL46ETEk
— Rebecca Quin (@BeckyLynchWWE) September 17, 2018