WWE के अगले पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और आपको बता दें, इस पीपीवी के लिए WWE ने कुल 6 मैच बुक किये हैं। इस पीपीवी में WWE चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को Hell in a Cell मैच में डिफेंड किया जाएगा। देखा जाए तो Hell in a Cell 2021 का मैच कार्ड कुछ खास नहीं लग रहा है और इनमें से अधिकतर मैच, रिमैच हैं।ये भी पढ़ें: 3 हील और 2 फेस टर्न जो WWE Hell in a Cell 2021 में देखने को मिल सकते हैंयही नहीं, फैंस को अधिकतर मैचों के रिजल्ट्स के बारे में भी पता है। इसके अलावा खबर यह भी है कि इस पीपीवी में कोई टाइटल चेंज नहीं होगा। यही कारण है कि WWE इस पीपीवी को रोमांचक बनाने के लिए कुछ अहम फैसले ले सकती है। इस आर्टिकल में हम Hell in a Cell 2021 को लेकर 5 बड़ी भविष्यवाणियां करने जा रहे हैं।5- एलेक्सा ब्लिस WWE Hell in a Cell 2021 में नए लुक में नजर आ सकती हैंIT'S OFFICIAL: @AlexaBliss_WWE will go one-on-one with @QoSBaszler this Sunday at #HIAC! https://t.co/NvaB5ri5X1— WWE (@WWE) June 15, 2021एलेक्सा ब्लिस WWE Hell in a Cell 2021 में शायना बैजलर के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं। WrestleMania 37 के बाद डॉल लिली को सामने लाने के बाद से ही एलेक्सा ब्लिस पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुकी हैं और कई लोगों का मानना है कि डॉल लिली, एलेक्सा ब्लिस का ही डरावना रूप है। पिछले कुछ समय में डॉल लिली, शायना बैजलर के साथ माइंड गेम खेलती हुई दिखाई दी हैं।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो आने वाले समय में WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns और द उसोज के स्टोरीलाइन में देखने को मिल सकती हैंसंभव है कि Hell in a Cell 2021 में भी वह बैजलर को परेशान कर सकती हैं। यही नहीं, अगले पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस, शायना बैजलर के खिलाफ मैच में नए लुक में नजर आ सकती हैं। ब्लिस का यह नया लुक डॉल लिली से प्रेरित हो सकता है और संभव यह भी है कि एलेक्सा ब्लिस मास्क पहनकर फीमेल फीन्ड के रूप में नजर आ सकती हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!