WWE Hell in a Cell 2022 अगला प्रीमियम लाइव इवेंट है और इस इवेंट के आयोजन में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। बता दें, हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) इवेंट का आयोजन 5 जून (भारत में 6 जून) को होने जा रहा है। WWE में इस इवेंट के बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अभी तक इस इवेंट के लिए किसी भी मैच का ऐलान नहीं किया गया है।हालांकि, WWE में मौजूदा समय में जारी फिउड्स के जरिए अटकलें लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस साल Hell in a Cell इवेंट में किन-किन सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट के लिए कुछ बेहतरीन मैच बुक करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल Hell in a Cell 2022 इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।4- WWE Hell in a Cell 2022 में सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram PostWWE में वापसी के बाद से ही कोडी रोड्स दो बड़े इवेंट्स में सैथ रॉलिंस का सामना कर चुके हैं। हालांकि, अभी भी इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड जारी है और इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच देखने को मिल सकता है।यह मैच Hell in a Cell 2022 इवेंट में देखने को मिल सकता है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि यह हैल इन ए सैल मैच हो सकता है और इस मैच के जरिए WWE में सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स फिउड का अंत किया जा सकता है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होती है।3- केविन ओवेंस vs इजेक्यूल View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इजेक्यूल की वापसी के बाद केविन ओवेंस ने उनके साथ फिउड की शुरुआत की थी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का टैग टीम मैच में आमना-सामना हो चुका है। यही नहीं, इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस ने केन ओवेंस के रूप में इजेक्यूल का सामना किया लेकिन यह मैच हो नहीं पाया।संभव है कि WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell 2022 में सिंगल्स मैच बुक कर सकती है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि प्रीमियम लाइव इवेंट में केविन ओवेंस की लगातार दूसरी हार होने वाली है या फिर इजेक्यूल को इस मैच में हार मिलेगी।2- RK-Bro vs द उसोज View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania Backlash 2022 में RK-Bro vs द उसोज के बीच टैग टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलने वाला था। हालांकि, रोमन रेंस द्वारा कॉन्ट्रैक्ट फाड़ने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था। RK-Bro ने इस हफ्ते Raw में खुलासा किया था कि वो अभी भी टाइटल यूनिफिकेशन मैच लड़ना चाहते हैं।यही नहीं, RK-Bro ने यह भी कहा था कि वो द उसोज को चैलेंज करने के लिए SmackDown में आने वाले हैं। यही कारण है कि संभव है कि RK-Bro द्वारा चैलेंज किये जाने के बाद कंपनी Hell in a Cell 2022 में RK-Bro vs द उसोज का टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक कर सकती है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों में से कौन सी टीम यह मैच जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनती है।1- WWE Hell in a Cell 2022 में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania Backlash के बिल्ड-अप के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस के साथ फिउड की शुरुआत की थी और इन दोनों सुपरस्टार्स का इस इवेंट में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में आमना-सामना हुआ था। देखा जाए तो रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से ही अभी तक अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है।ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ड्रू मैकइंटायर इस चीज़ का हवाला देते हुए रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell 2022 इवेंट में चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकता है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा ड्रू मैकइंटायर को इस मैच में रोमन रेंस को हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।