1- द फीन्ड vs सैथ रॉलिंस: WWE हैल इन ए सैल 2019
Ad
Ad
जब भी हैल इन ए सैल के इतिहास के सबसे खराब मुकाबले के बारे में बात की जाएगी तो सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के मैच का नाम सबसे ऊपर आएगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित था।
WWE ने मैच के दौरान लाल लाइट का उपयोग किया और इस वजह से क्राउड को मैच में कुछ दिख नहीं रहा था। इसके साथ ही अंत काफी अजीब रहा जब रेफरी ने एक नो DQ मैच का अंत कर दिया और कोई नतीजा नहीं निकला। फैंस ने इसके बाद काफी ज्यादा निराशा जताई।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी कोई Hell in a Cell मैच नहीं लड़ा
Edited by Ujjaval Palanpure