WWE न्यूज़: शार्लेट फ्लेयर ने रचा रेसलिंग की दुनिया में इतिहास
हैल इन ए सैल में शार्लेट फ्लेयर ने बेली के खिलाफ हुए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में चैंपियन को हराकर 10वीं बार विमेंस चैंपियनशिप जीत ली है। ये ऐसा करने वाली पहली महिला रेसलर बन गई हैं।
शार्लेट ने अपने करियर में कई रेसलर्स के खिलाफ लड़ाई की और इस दौरान उन्होंने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया। इस शो में हुए मैच के दौरान भी क्वीन के नाम से जानी जानेवाली शार्लेट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन्होंने चैंपियनशिप के लिए बेली को कड़ी टक्कर दी। एक मंझे हुए रेसलर की तरह इन्होंने उनकी चोट से फायदा उठाने की कोशिश भी की।
ये भी पढ़ें: AEW Dynamite में वापसी करने वाले जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते
ये इनके अच्छे प्रदर्शन का कमाल ही है कि विमेंस रेसलिंग से जुड़ी हर बातचीत में उनका नाम होता है। क्लैश ऑफ चैंपियंस के दौरान वह बेली से टाइटल जीतने में नाकाम रही थीं। इस समय स्मैकडाउन फॉक्स का हिस्सा है और कंपनी उसे काफी अच्छे तरह से प्रमोट कर रहा है। क्या ये जीत उनके इस वीकली शो के कंटेंट को आगे बढ़ाने में फायदा पहुँचाएगी? इस समय कंपनी को एक ऐसा चैंपियन चाहिए जो उन्हें रेटिंग्स के साथ साथ अच्छा एक्शन भी दे सके और शार्लेट को उसमें महारत हासिल है।
चूंकि स्मैकडाउन के लिए ये एक बदलाव से भरा हुआ दौर है तो क्या ये कदम उन्हें फायदा देगा या नुकसान पहुँचाएगा, ये हमें आनेवाले वक्त में पता चलेगा। एक बात तो तय है और वो ये कि विमेंस रेसलिंग का फ्यूचर काफी अच्छा होने वाला है। जल्द ही शार्लेट को उनका नया दुश्मन मिल जाएगा और देखना होगा कि इस बार WWE उन्हें किस तरह से बुक करेगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं