WWE के हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के आयोजन में काफी कम समय बचा है। हर साल WWE इस इवेंट का आयोजन करता है और कई सारे शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस बार भी Hell in a Cell से यही उम्मीद रहने वाली हैं। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए ज्यादा मैच तय नहीं किये हैं लेकिन उम्मीद हैं कि घोषित किये गए मुकाबले धमाकेदार रहने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर द्वारा उनके 9 साल पुराने दुश्मन को मात्र 2 मिनट में हराने की असली वजह सामने आईWWE ने इस साल 3 Hell in a Cell मैच तय किये हैं और इससे साफ पता चलता है कि मुकाबले अहम रहने वाले हैं। अगर ये मैच अच्छे जाते हैं तो जरूर ही Hell in a Cell पीपीवी खास बन सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं WWE Hell in a Cell 2020 पीपीवी के प्रीव्यू के बारे में।- रोमन रेंस (c) vs जे उसो: Hell in a Cell 'आई क्विट' मैच (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए)#WWE #HIAC 🔥 "I QUIT" HELL IN A CELL MATCH 🔥 UNIVERSAL CHAMPIONSHIPROMAN REIGNS © (w/Paul Heyman) vs. JEY USO. pic.twitter.com/TlE14o2TIw— Catch_Lutte (@Catch_Lutte) October 21, 2020रोमन रेंस और जे उसो के बीच इस साल के Hell in a Cell पीपीवी का मेन इवेंट देखने को मिल सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स क्लैश ऑफ चैंपियंस में आमने-सामने आ चुके हैं और वहां दोनों ने एक जबरदस्त मुकाबला दिया था।ऐसे में अब Hell in a Cell की स्टीप्यूलेशन है। साथ ही जो सुपरस्टार 'आई क्विट' बोल देगा, उसकी हार होगी। SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस ने बताया था कि अगर जे उसो 'आई क्विट' बोल देते हैं तो उन्हें और उनके परिवार को अनोआ'ई फैमिली से बाहर कर दिया जाएगा।The Usos swerve Universal Champion Tribal Chief Roman Reigns.Reigns defends his Title against Jey Uso inside Hell in a Cell this Sunday.If Jey Uso doesn't succeed he and his family will out unless he falls in line. #RomanReigns#JeyUso#TheUsos#PaulHeyman#SmackDown#WWEHIAC pic.twitter.com/IVdITcOHEb— ActionManiac - Movies, Wrestling and Stuff FanFeed (@ActionManiac1) October 24, 2020साथ ही अगर रोमन रेंस 'आई क्विट' बोल देते हैं तो वो टाइटल हार जाएंगे और WWE का फेस नहीं रहेंगे। देखा जाए तो मैच में तीन स्टीप्यूलेशन जुडी हुई है। ऐसे में मैच जरूर ही खास साबित हो सकता है। खैर, रोमन रेंस की जीत के सबसे ज्यादा चांस रहने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- 5 फुट 7 इंच के दिग्गज WWE स्टार ने अपने भविष्य को लेकर किया हैरान करने वाला ऐलान