इलायस ने शानदार मैच में जैफ हार्डी को डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए हराया
इलायस और जैफ हार्डी के बीच अच्छा एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिला था। मैच के अंत में हार्डी ने ट्विस्ट ऑफ फेट इलायस को दिया और फिर वो टॉप रोप पर चढ़ गए थे। लेकिन इलायस ने खुद को बचा लिया था। इलायस ने गिटार का इस्तेमाल करना चाहा लेकिन हार्डी ने इलायस को ही गिटार से मार दिया। फिर डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए इस मैच को इलायस ने जीत लिया। मैच के बाद जैफ हार्डी ने इलायस के गिटार को तोड़ दिया।
Edited by मयंक मेहता