द मिज ने ओटिस को हराकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीता
इस पीपीवी में इस मैच में सबसे बड़ा सरप्राइज मिला था। शुरू से लगातार मिज के ऊपर ओटिस भारी पड़ रहे थे। मॉरिसन लगातार मिज का साथ दे रहे थे। लेकिन अंत में ओटिस के दोस्ट टकर ने ही उन्हें धोखा दे दिया। टकर ने ब्रीफकेस से ओटिस के ऊपर हमला किया। इसका फायदा द मिज ने उठाया और पिन कर के मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया।
Edited by मयंक मेहता