बॉबी लैश्ले ने स्लैपजैक को हराकर यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की
यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में बॉबी लैश्ले हावी रहे। ये मैच ज्यादा लंबा भी नहीं चला था। अंत में लैश्ले ने स्लैपजैक को अपने लॉक में फंसाया और आसानी से यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया था। मैच के बाद रेट्रीब्यूशन ने लैश्ले पर अटैक करना चाहा लेकिन वो नाकाम रहे। इस बीच हर्ट बिजनेस भी बाहर आ गए और रेट्रीब्यूशन को पीछे हटना पड़ा था।
Edited by मयंक मेहता