3- WWE सुपरस्टार बिग शो
WWE में विशाल कद के सुपरस्टार्स का करियर ज्यादा लंबे समय तक नही टिक पाता है लेकिन बिग शो इसके अपवाद हैं। आपको बता दें, बिग शो साल 1995 में डेब्यू करने के बाद से ही वर्तमान समय में भी कंपनी में खास मौकों पर नजर आते हैं। बिग शो में फैंस के साथ जुड़ने की क्षमता है इसलिए वह अपने करियर में कई बदलावों के बाद भी WWE में सफलता हासिल करने में कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumour Roundup: रोमन रेंस के स्टोरीलाइन में हुआ बदलाव, सैथ राॅलिंस की टॉप सुपरस्टार के साथ असल जिंदगी में है दुश्मनी
बिग शो का WWE करियर काफी सफल रहा है और वह अपने करियर में 2 बार के WWE चैंपियन, दो बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और 5 बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा बिग शो ने रेसलमेनिया 31 में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल भी जीता था। इन सब चीजों के अलावा बिग शो WWE में ट्रिपल क्राउन चैंपियन और ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी रह चुके हैं।