ब्रॉक लैसनर डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मेर में से एक रहे हैं और उनका अधिकतर करियर एक हील सुपरस्टार के रूप में गुजरा है। इसलिए इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है कि लैसनर भी किसी सुपरस्टार के बचाव में रिंग में उतर सकते हैं।
बैकलैश पीपीवी 2003 में लैसनर ने जॉन सीना को हराकर सफलतापूर्वक WWE वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया था। इसी पीपीवी में बिग शो ने रे मिस्टीरियो को बुरी तरह से घायल किया जिससे मिस्टीरियो को स्ट्रेचर पर एरीना से बाहर ले जाना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल अपना रेसलमेनिया डेब्यू करने वाले हैं
उस समय चैंपियन रहे लैसनर को बिग शो का ये रवैया पसंद नहीं आया और मई 2003 के एक स्मैकडाउन एपिसोड में उन्होंने बिग शो को कायर और डरपोक की संज्ञा देकर उनके साथ स्टोरीलाइन की शुरुआत की। उसी शो में बिग शो ने भी लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।
बिग शो ने दोबारा मिस्टीरियो पर अटैक किया
लैसनर और बिग शो के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी थी और उससे अगले ही स्मैकडाउन एपिसोड में शो ने एक बार फिर मिस्टीरियो पर अटैक किया।
बिग शो एक बार फिर मिस्टीरियो को स्ट्रेचर पर अस्पताल भेजना चाहते थे लेकिन तभी लैसनर ने एंट्री लेकर विलन किरदार में रहे बिग शो की स्ट्रेचर से खूब धुनाई की और एफ-5 लगाकर मिस्टीरियो को घायल होने से बचाया।
मिस्टीरियो ने भी बुलडॉग मूव लगाकर अपना बदला पूरा किया और द बीस्ट ने उन्हें अपने कंधों पर उठाकर इस सैगमेंट में जीत का जश्न मनाया।
ये सब WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को पुश देने के लिए किया गया था और जजमेंट डे पीपीवी 2003 में लैसनर ने स्ट्रेचर मैच में बिग शो को हराकर वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं