"मुझे CM Punk से नफरत है"- WWE के मौजूदा चैंपियन ने निकाली भड़ास, दिग्गज का जमकर उड़ाया मजाक

Ujjaval
रिंग में मौजूद सीएम पंक (Photo: WWE.com)
रिंग में मौजूद सीएम पंक (Photo: WWE.com)

Dominik Mysterio Hates CM Punk: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप इस समय डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के पास है। उन्होंने WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर, फिन बैलर और पेंटा को फैटल 4 वे मैच में हराकर टाइटल पर कब्जा किया था। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कई बार बताया है कि उन्हें सीएम पंक (CM Punk) पसंद नहीं हैं। अब उन्होंने पंक का मजाक उड़ाया।

Ad

The Wrestling Classic को थोड़े समय पहले ही डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो सीएम पंक से नफरत करते हैं। उन्होंने पंक के सालों बाद WrestleMania मेन इवेंट करने को लेकर भी तंज कसा। मिस्टीरियो ने पंक की उम्र का मजाक बनाया और अपनी भड़ास निकालते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि हम दोनों ही एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि मुझे सीएम पंक से नफरत हैं। मुझे उनके बारे में ज्यादा नहीं पता है। वो एडी मूंस्टर की तरह दिखाई देते हैं और मैं उनके चेहरे पर किक लगाना चाहता हूं। उन्हें आखिर अपना WrestleMania मेन इवेंट मिल गया। आप 60 साल के हो गए हैं और आपको एक लक्ष्य हासिल करने के लिए 45 साल लग गए। समय हो गया है।"

आप नीचे उनका इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE आईसी टाइटल जीतने के बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दो बार टाइटल को दांव पर लगाया है

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने WWE WrestleMania 41 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतकर सभी को हैरान कर दिया गया। आपको बता दें कि मिस्टीरियो ने इसके बाद से बतौर चैंपियन अच्छा काम किया है। उन्हें चैंपियन बने एक महीना भी नहीं हुआ, जबकि वो दो बार टाइटल को दांव पर लगा चुके हैं। डॉमिनिक ने 21 अप्रैल 2025 को Raw के एपिसोड में पेंटा को हराकर आईसी टाइटल रिटेन रखा था।

डॉमिनिक ने WWE Backlash 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में दोबारा पेंटा के खिलाफ चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में भी मिस्टीरियो का पलड़ा भारी रहा और वो एल ग्रांडे अमेरिकानो की मदद से जीत गए। डॉमिनिक की दुश्मनी मौजूदा समय में एजे स्टाइल्स से चल रही है। उनके बीच जल्द ही मैच हो सकता है। मिस्टीरियो के टाइटल रन के लिए फिनॉमिनल वन सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications