WWE: WWE ने साल 2017 में भारत में लाइव इवेंट का आयोजन किया था। इस शो के मेन इवेंट में WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) का जिंदर महल (Jinder Mahal) से सामना हुआ था। ट्रिपल एच इस मैच में जिंदर महल को हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, मैच के बाद ट्रिपल एच रिंग में जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स (Singh Brothers) के साथ भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए थे। अंत में, ट्रिपल एच ने सिंह ब्रदर्स के समीर सिंह को पेडिग्री दे दिया था और इसके बाद वो वहां से चले गए थे।ट्रिपल एच vs जिंदर महल के इस बड़े मुकाबले के लिए बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने गेस्ट रिंग एनाउंसर की भूमिका निभाई थी। इसके बाद मुकाबले की शुरूआत हुई थी और इस मैच में जिंदर ने ट्रिपल एच को तगड़ी फाइट दी थी। फैंस को भी यह मैच काफी पसंद आया था और इस मुकाबले के दौरान उनसे जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा था। अंत में, ट्रिपल एच ने जिंदर महल को पेडिग्री देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।मैच के बाद ट्रिपल एच ने फैंस के सामने जिंदर महल की काफी तारीफ की थी। जिंदर महल ने भी ट्रिपल एच के प्रति सम्मान दिखाया था और वो ट्रिपल एच को गले लगाने के अलावा उनके पैर छूते हुए भी दिखाई दिए थे। इसके बाद ट्रिपल एच को सिंह ब्रदर्स ने भांगड़ा करना सिखाया था। View this post on Instagram Instagram Postजल्द ही, ट्रिपल एच रिंग में जिंदर महल के साथ भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए थे। ट्रिपल एच ने सिंह ब्रदर्स के साथ भी भांगड़ा किया था और अंत में ट्रिपल एच ने सिंह ब्रदर्स के समीर सिंह को पेडिग्री देते हुए हैरान कर दिया था। इसके बाद ट्रिपल एच रिंग से उतरकर रैंप पर गए थे और अपना फेमस पोज देने के बाद बैकस्टेज चले गए थे।WWE Superstar Spectacle 2023 के लिए अभी तक जिंदर महल के मैच का ऐलान नहीं किया गया है View this post on Instagram Instagram PostWWE अब से कुछ घंटों में भारत के हैदराबाद शहर में Superstar Spectacle इवेंट का आयोजन करने वाली है। जिंदर महल के साथियों वीर महान & सांगा को इस इवेंट में टैग टीम मैच में सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस का सामना करना है। हालांकि, अभी तक Superstar Spectacle 2023 के लिए जिंदर महल के मैच का ऐलान नहीं किया गया है और यह काफी हैरानी की बात है। देखा जाए तो जिंदर महल भारतीय फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं इसलिए इस इवेंट में उनका मैच नहीं कराना बड़ी गलती होगी।