WWE में फेमस भारतीय सुपरस्टार की हार का सिलसिला जारी, एक बार फिर मिली करारी शिकस्त

WWE 205Live में भारतीय सुपरस्टार जीत रामा का मैच हुआ
WWE 205Live में भारतीय सुपरस्टार जीत रामा का मैच हुआ

WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के खत्म होने के बाद WWE नेटवर्क पर 205Live का प्रसारण शुरू हुआ। शो में शुरू से लेकर अंत तक कई जबरदस्त मुकाबले लड़े गए, जिनमें एक भारतीय सुपरस्टार का मैच भी शामिल रहा।

Ad
Ad

शो की शुरुआत 6 फुट 4 इंच लंबे भारतीय रेसलर जीत रामा के मैच से हुई, जहां उनकी भिड़ंत बोआ से हुई। शुरुआत में रामा ने बढ़त बनाई, लेकिन थोड़े समय बाद ही बोआ ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारतीय रेसलर को मैट पर गिराया, मगर रामा ने भी हार ना मानते हुए अपने प्रतिद्वंदी पर ट्रायंगल चोक लगाया।

ऐसा प्रतीत होने लगा था कि चोक के प्रभाव से बोआ टैप आउट करने वाले हैं, लेकिन कड़ा संघर्ष करते हुए वो मैच में बने रहे और अंत में उन्होंने पिन के जरिए रामा के खिलाफ जीत हासिल की। शो में इसके अलावा सरे vs कैटरीना कोर्टेज़ और ज्यॉन क्विन vs रू फेंग मैच देखने को मिले, जिनमें क्रमशः सरे और क्विन विजयी रहे।

WWE 205Live में जीत रामा को लगातार मिल रहे हैं मैच

Ad

इस साल जीत रामा का टीवी पर आया पहला मैच WWE Superstar Spectacle नाम के इवेंट में हुआ, जिसमें उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। उसके बाद उन्होंने अगला मैच इसी महीने 15 अक्टूबर के 205Live एपिसोड में लड़ा, जिसमें उन्हें बोआ के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

उससे अगले हफ्ते उनकी भिड़ंत ज्यॉन क्विन से हुई, दुर्भाग्यवश उस मैच में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। चाहे उन्हें लगातार मैचों में हार मिल रही हो, लेकिन उन्हें लगातार मैच मिलना इस बात के संकेत हैं कि रामा का करियर जल्द ही उड़ान भर सकता है।

जीत रामा को अगर मेन रोस्टर तक का सफर तय करना है तो उन्हें हार या जीत से मतलब ना रखते हुए केवल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, जिससे इन मौकों का भरपूर फायदा उठा पाएं। उनसे पहले जिंदर महल, वीर और शैंकी के रूप में 3 भारतीय सुपरस्टार्स WWE के मेन रोस्टर में परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications