एक इन्फर्नो मैच एक ऐसा गिमिक मैच होता है जिसमें WWE सुपरस्टार्स को मैच में अधिकतर समय आक्रमक रूप दिखाने के बजाए अपना बचाव करना पड़ता है। इस मैच में रिंग या रिंगसाइड के चारों ओर आग लगा दी जाती है और सुपरस्टार्स को मैच जीतने के लिए अपने प्रतिदंद्वी के शरीर के किसी हिस्से को आग लगाना पड़ता है। अगर किसी इन्फर्नो मैच की अच्छी तरह बुकिंग की जाए तो यह मैच सबसे बेहतरीन मैचों में से एक साबित हो सकता है।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व इन-रिंग परफॉर्मर जिन्हें साल 2021 में WWE में मैनेजर के रूप में वापसी करनी चाहिएWWE में सबले पहला इन्फर्नो मैच साल 1998 में द अंडरटेकर और केन के बीच हुआ था और तब से लेकर आज तक WWE में केवल 4 इन्फर्नो मैच देखने को मिले हैं। इनमें से सबसे हालिया इन्फर्नो मैच TLC 2020 पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम ऐसे WWE इतिहास में हुए सभी 5 इन्फर्नो मैचों की रैंकिंग के बारे में जिक्र करने वाले हैं।5- केन vs ट्रिपल एच (WWE SmackDown)The fiery history of the Inferno Match! Triple H vs. Kane — Smackdown, Sept. 23, 1999 http://t.co/bkpwpN6v5Y pic.twitter.com/pNgAIRXrts— Bilal (@TheBilawal) May 3, 201323 सितंबर 1999 को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान ट्रिपल एच और केन के बीच इन्फर्नो मैच देखने को मिला था। यह मैच केवल 4 मिनट तक चला था और इस मैच में कोई खास एक्शन देखने को नही मिला था। आपको बता दें, इस मैच में मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस के दखल की वजह से ट्रिपल एच यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में जगह बनाने से पहले अजीब जॉब्स करने पड़े थेहालांकि, यह इन्फर्नो मैच ट्रिपल एच के WWE करियर का पहला और आखिरी इन्फर्नो मैच था लेकिन केन अपने WWE करियर में 4 इन्फर्नो मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। यही कारण है कि WWE दिग्गज सुपरस्टार केन को इन्फर्नो मैच का गॉडफादर कहा जा सकता है।