WWE ने Money in the Bank से जुड़ा नया वीडियो किया शेयर, Roman Reigns के पुराने साथी को नहीं मिली जगह

dean ambrose excluded new wwe video
WWE ने Roman Reigns के पुराने साथी को नहीं दी जगह

WWE: WWE Money in the Bank 2023 करीब आता जा रहा है और इवेंट को हाइप करने के लिए कंपनी ने सभी MITB लैडर मैचों के विजेताओं की लिस्ट बनाकर एक वीडियो जारी की है। मगर इस वीडियो से जुड़ा एक चौंकाने वाला तथ्य ये है कि कंपनी ने कई AEW सुपरस्टार्स को इसमें शामिल नहीं किया है।

Ad

इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसमें मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स को देखा गया। इसमें कई तथ्यों के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन MITB लैडर मैच जीत चुके AEW रेसलर्स को इस लिस्ट में शामिल ना होते देख काफी लोग चौंक उठे हैं क्योंकि इस लिस्ट में रोमन रेंस के पूर्व पार्टनर जॉन मोक्सली (डीन एम्ब्रोज़) भी शामिल हैं।

Ad

इस वीडियो में दिखाया गया कि 7 हॉल ऑफ फेमर्स ने ब्रीफ़केस को जीतने का प्रयास किया है, लेकिन फुटेज में केवल 6 रेसलर्स को दिखाया गया। कंपनी ने मार्क हेनरी को बाहर करते हुए केवल रे मिस्टीरियो, केन, रॉब वैन डैम, बुकर टी, रिक फ्लेयर और ऐज को दिखाया गया।

वीडियो के अंतिम भाग में बताया गया कि 5 ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने जिस इवेंट में ब्रीफ़केस को जीते, उसी शो में कैश-इन किया था। मगर इस लिस्ट में डीन एम्ब्रोज़ का नाम दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिया। उसी शो में कैश-इन करने वाले सुपरस्टार्स में बेली, लिव मॉर्गन, ओस्का और फिन बैलर को दिखाया गया।

WWE ने CM Punk के Money in the Bank रिकॉर्ड की अनदेखी की

Ad

WrestleMania 25 को याद करें तो उस इवेंट में सीएम पंक दूसरी बार मिस्टर Money in the Bank बने थे। वो ऐसे पहले सुपरस्टार रहे जिन्होंने ब्रीफ़केस को 2 बार जीता था और ऐसे एकमात्र रेसलर हैं जिन्होंने लगातार 2 साल कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करने में सफलता पाई थी।

कंपनी ने पंक की इन उपलब्धियों की साफतौर पर अनदेखी की है। वीडियो में बताया गया कि 3 सुपरस्टार्स ने आज तक 2 मौकों पर कैश-इन किया है, लेकिन इस लिस्ट में केवल ऐज और द मिज़ का नाम दिखाया गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications