Roman Reigns Tops Spear List: WWE फैंस ने ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को स्पीयर मूव हिट करते हुए देखा है। उन्होंने Royal Rumble मैच में IShowSpeed को स्पीयर हिट किया था। वह फैंस को बेहद पसंद आया था और उसे बहुत बार देखा गया है। अब उन्होंने ही रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्पीयर को सबसे खतरनाक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद का नाम भी शामिल करने की बात कही है। यह सारी बात उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान कही है। वैसे सिर्फ रोमन और अपने नाम का ही जिक्र उन्होंने नहीं किया है।
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर हाल में No-Contest Wrestling पॉडकास्ट में नजर आए थे। यहां पर उन्होंने रेसलिंग के सबसे बढ़िया स्पीयर को लेकर बात की। ब्रॉन ने अपना नाम भी इस लिस्ट में शामिल करना चाहा, लेकिन उन्होंने रोमन रेंस का नाम सबसे पहले लिया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज और दिग्गज गोल्डबर्ग को भी इसमें शामिल किया। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने इसमें रायनो का भी नाम लिया। ब्रेकर के हिसाब से वह भी बढ़िया स्पीयर मूव हिट करते थे। ब्रॉन ने कहा,
"मुझे लगता है कि मेरा नाम भी कहीं पर जरूर होना चाहिए। मुझे लगता है कि, कम से कम आज के दौर में, कोई भी मेरे जैसा नहीं करता है। मुझे लगता है कि हमें रोमन रेंस को वह सम्मान देना चाहिए। रोमन इस स्पीयर को तब से कर रहे हैं, जब से मुझे इसके बारे में कोई चीज याद है। वह सबसे ऊपर हैं। ऐज एक और नाम हो सकते हैं। गोल्डबर्ग भी इसका हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि हर हाल में रायनो इसका हिस्सा हैं।"
WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने दूसरों को भी स्पीयर हिट करने के लिए प्रोत्साहित किया
ब्रॉन ब्रेकर ने इसी बातचीत में कहा कि वह तो चाहेंगे कि अन्य रेसलर्स भी स्पीयर मूव हिट करें। उनका मानना था कि ऐसा होने पर लोगों को मालूम पड़ेगा कि वह कितनी अच्छी तरह से अपना मूव हिट करते हैं। ब्रॉन ने बिना किसी का नाम लिए यह इशारा कर दिया कि जो भी इस मूव का इस्तेमाल करते हैं, वह कितना खराब कर रहे हैं। वैसे सिर्फ रोमन रेंस और ब्रॉन ही नहीं, बल्कि जे उसो भी स्पीयर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने जे के मूव को खराब कहा है।