Gunther: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल में ही कंपनी में वापसी की है। उनके रिटर्न से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच WWE के बड़े हील और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) ने एक इंटरव्यू में जॉन सीना को लेकर बात की और उनकी तारीफ भी की है।इंडिया टूर के दौरान WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्पेशल शो 'Namaste India' में हिस्सा लिया था। इस दौरान जब उनसे जॉन सीना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की दिल खोलकर तारीफ करते हुए उन्हें प्रो-रेसलिंग का लैजेंड बताया और निश्चित तौर पर फैंस को भी यह पढ़कर खुशी होगी। उन्होंने कहा, "वो एक लैजेंड हैं, उनका करियर जैसा रहा है, उतना कई स्टार्स का नहीं रहा है।" View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में Gunther ने Tomasso Ciampa के खिलाफ डिफेंड किया आईसी टाइटलइस हफ्ते Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर ने टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच को जीतने के लिए टॉमैसो चैम्पा ने किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने मैच को जीतने के लिए अपने सारे खतरनाक मूव्स भी इस्तेमाल किए। अंत में गुंथर ने मैच पर अपना पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया और दो पावरबॉम्ब हिट किया। इसके बाद उन्होंने टॉमैसो चैम्पा को सबमिशन मूव में लॉक कर लिया और जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Postइस मुकाबले के बाद फैंस को एक और सरप्राइज देखने को मिला। इस मैच के बाद लुडविग काइजर & जियोवानी विंची ने टॉमैसो चैम्पा पर अटैक कर दिया था। ऐसे में उनकी मदद करने के लिए अचानक से वहां जॉनी गार्गानो आ गए। उन्होंने आते ही लुडविग काइजर & जियोवानी विंची पर अटैक कर दिया और टॉमैसो चैम्पा को बचाया।गार्गाना ने जिस तरह चैम्पा को बचाया उससे एक बात साफ हो गई है कि फैंस को एक बार फिर DIY ग्रुप का रीयूनियन देखने को मिलेगा। काफी समय से सभी इन दोनों स्टार्स को साथ में देखना चाहते थे और इस हफ्ते Raw में सभी की ख्वाइश पूरी हुई। अब देखना होगा कि साथ में यह दोनों स्टार्स किस तरह से मेन रोस्टर में डॉमिनेट करते हुए चैंपियनशिप हासिल करने में कामयाब होते हैं या नहीं।