WWE स्मैकडाउन(SmackDown) में अगले हफ्ते बहुत बडा़ मैच होने वाला है। अपोलो क्रूज(Apollo Crews) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बिग ई(Big E), केविन ओवेंस(Kevin Owens) और सैमी जेन(Sami Zayn) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये बहुत बडा़ फैटल 4वे मैच अगले हफ्ते होने वाला है और फैंस को जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। आपको बता दें अपोलो क्रूज ने रेसलमेनिया 37 में बिग ई को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद पहली बार वो इसे डिफेंड करेंगे।ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, ब्रॉक लैसनर की हुई जमकर तारीफ, फेमस सुपरस्टार की WWE में फिर होगी वापसी?WWE ने अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के लिए किया बड़ा ऐलानइस हफ्ते WWE SmackDown में अपोलो क्रूज का शानदार सैगमेंट नजर आया और उन्होंने सबसे पहले अजीज की तारीफ की कर उन्हें नाइजीरियन मेडल दिया। इस दौरान बड़ी स्क्रीन पर बिग ई नजर आए और कुछ देर बाद सैमी जेन भी दिख गए। दोनों ने प्रोमो कट दिया लेकिन रिंग में फिर केविन ओवेंस ने शानदार एंट्री की। रिंग में अजीज और अपोलो क्रूज ने ओवेंस के ऊपर हमला कर दिया था।ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर को 6 फुट 7 इंच के पूर्व WWE सुपरस्टार ने MMA में फाइट के लिए ललकारा, कहा- मैं पूरी तरह तैयार👀👀👀#SmackDown @WWEApollo @CommanderAzeez pic.twitter.com/bZyKUgtLfq— WWE (@WWE) May 15, 2021ये सब देखकर बिग ई और सैमी जेन भी बाहर आकर इस फाइट में शामिल हो गए थे। केविन ओवेंस ने अपोलो क्रूज और बिग ई पर सुपरकिक लगाई और फिर सैमी जेन पर स्टनर लगा दिया। बिग ई ने अंत में केविन ओवेंस पर बिग एंडिंग लगा दी। यहां से फिर WWE ने इस बड़े मैच का ऐलान अगले हफ्ते के लिए कर दिया।ये भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें:WWE WrestleMania BackLash को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: खतरनाक सुपरस्टार करेगा चैंपियन पर हमला, बड़ा स्टार नए लुक में आएगा नजर?The #ICTitle will be on the line in a #Fatal4Way Match next week on #SmackDown! @WWEApollo @WWEBigE @SamiZayn @FightOwensFight pic.twitter.com/6y0eC1q1XZ— WWE (@WWE) May 15, 2021WrestleMania Backlash से पहले ब्लू ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड था और इसके बाद के एपिसोड के लिए भी WWE ने इस बडे़ मैच का ऐलान पहले ही कर दिया है। यानि की इस पीपीवी के बाद फैंस को बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। अपोलो क्रूज जरूर इस बात से चिंता में होंगे क्योंकि तीन दिग्गजों के खिलाफ उन्हें अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। अपोलो क्रूज को एक फायदा जरूर है कि उनके साथ अजीज मौजूद रहेंगे और वो जीत में उनकी सहायता कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।