WWE फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही हैं। दिग्गज प्रो रेसलिंग प्रमोटर जिम क्रोकेट जूनियर(Jim Crockett Jr.) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया हैं। इस दिग्गज के निधन की खबर सबसे पहले WWE हॉल ऑफ फेमर रॉबर्ट गिबसन ने फेसबुक के जरिए दी। इस खबर के बाद WWE सहित तमाम प्रमोशंस शोक में डूब गए और सभी ने अपने तरीके से संवेदना व्यक्त की।यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिएWWE फैंस के लिए बुरी खबर दरअसल जिम क्रोकेट काफी समय से किडनी और लीवर की दिक्कतों के जूझ रहे थे। साल 1977 से 1989 तक जिम क्रोकेट NWA कंपनी का हिस्सा थे और ये उनके पिता ने शुरू की थी। जिम क्रोकेट ने इसके ऑनर के रूप में काम किया। साल 1988 में इसे WCW ने खरीद लिया था। WWE ने भी ट्विटर के जरिए अपनी संवेदना इस दिग्गज को लेकर प्रकट की है।यह भी पढ़ें: 3 कारणों से ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania का हिस्सा होना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें नहीं होना चाहिएWWE is saddened to learn that Jim Crockett Jr. passed away at the age of 76.WWE extends its condolences to Crockett Jr.’s family and friends.https://t.co/yN7ED3aKij— WWE (@WWE) March 4, 2021पिछले शुक्रवार को पहले ये खबर आई थी कि जिम को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और रिपोर्ट में कहा गया था कि वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो ने बाद में अपनी रिपोर्ट में बताया कि लीवर और किडनी में दिक्कत के कारण उन्हें एडिमट कराया गया है। पिछले कुछ दिनों से जिम को लगातार डायलेसिस में रखा गया था। 3 मार्च को इस बात की खबर आई कि उनका निधन हो गया है। रेसलिंग इंडस्ट्री में इस दिग्गज का बहुत बडा़ नाम था और सभी इनका लोहा मानते थे। फैंस के बीच भी 90 के दशक में जिम काफी प्रसिद्ध थे।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैंAEW and the wrestling world mourn the passing of the legendary Mid-Atlantic Wrestling and NWA promoter Jim Crockett, Jr. Our thoughts are with his family, his friends and his fans. pic.twitter.com/rZN7k9e350— All Elite Wrestling (@AEW) March 4, 2021 AEW ने भी ट्विटर पर जिम के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की और काफी लंबा कैप्शऩ इस प्रमोशन ने उनके लिए लिखा है। दिग्गज जिम क्रोकेट के निधन पर फैंस भी दुखी नजर आए। RIP. Thank you for your contribution to the wrestling industry 🙏🏻— Clips SZN (@NYGFans10) March 4, 2021(आरआईपी। रेसलिंग इंडस्ट्री में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।)Rest in heaven big guy 🙏🏽 Big condolences to the families.— Jair"IceSparxx"Gilmore (@IceSparxx) March 4, 2021(आरआईपी। परिवार के प्रति हमेशा संवेदना रहेगी।)Rest In Peace 🙏🏼— Bkn Nets (23-13) 💫 •LetMeIn• (@iconicbeast3) March 4, 2021(आरआईपी।)Rest In Peace. Condolences to his family and Friends.— 𝕀𝕤𝕒𝕚𝕒𝕙 #PeteDunneNXTChampionSZN💜💛 (@Trubisky_NVP) March 4, 2021(आरआईपी। परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।)May his soul Rest In Peace among the heaven— Eduardo Jimenez (@Eduardo6756) March 4, 2021(भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।