जिस खबर पर कई समय से कयास लगाया जा रहा था , इस हफ्ते रॉ में उसपर मुहर लग गई। 2 नवंबर 2018 को सऊदी अरब में क्राउन ज्वेल के वर्ल्ड कप में जॉन सीना को शामिल किया था। अब जॉन सीना का नाम इस इवेंट से हटा दिया गया है और उनकी जगह फेमस सुपरस्टार्स को शामिल किया गया।
क्राउन ज्वेल इवेंट में होने वाले वर्ल्ड कप में 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना को उनका कद WWE में देखकर सीधा एंट्री दी थी जबकि बाकी सुपरस्टार्स को क्वालीफाई करना पड़ा। इस वर्ल्ड में 8 सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें दोनों ब्रांड से 4-4 रैसलर्स ने जगह बनाई।
काफी समय से कयास लगाया जा रहा है था कि जॉन सीना इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन इसकी पुष्टि रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन ने की। बैरन कॉर्बिन पिटाई के बाद बैकस्टेज इस हफ्ते रॉ में बैठे थे, तभी बॉबी लैश्ले वहां पहुंचे ।बॉबी को देखकर बैरन कॉर्बिन ने कहा कि वो क्राउन ज्वेल के वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे।
हालांकि बॉबी लैश्ले, कॉर्बिन की बात से काफी चौंक गए और उन्होंने पूछा कि किसकी जगह उनको शामिल किया है जिसके जवाब में बैरन कॉर्बिन ने कहा कि जॉन सीना की जगह उनको शामिल किया गया है।
अब जॉन सीना के फैंस उनको सऊदी अरब मे नहीं देख पाएंगे। जबकि वर्ल्ड कप में बॉबी लैश्ले का पहला मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ होगा। WWE रॉ में ये भी साफ किया कि किस तरह से वर्ल्ड कप होगा और कैसे सबसे बेस्ट सुपरस्टार सामने आएगा।
रॉ की तरफ से सैथ रॉलिंस, कर्ट एंगल, डॉल्फ जिगलर और बॉबी लैश्ले होंगे जबकि स्मैकडाउन से रे मिस्टीरियो, रैंडी ऑर्टन, जैफ हाडी और द मिज ने जगह बनाई है। जॉन सीना को आखिरी बार WWE टीवी पर लड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के सुपर शो डाउन में देखा गया था।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें