अपने करियर में जॉन सीना ने नहीं हासिल किया WWE का ये बड़ा टाइटल

John

जॉन सीना ने एक रैसलर के तौर पर लगभग 20 साल पहले रैसलिंग में कदम रखा था। लेकिन उनका WWE में डेब्यू कर्ट एंगल के खिलाफ वर्ष 2002 में हुआ था। जॉन सीना को WWE में काम करते हुए काफी समय हो गया है और वो सबसे लोकप्रिय हैं।

अपने इस लम्बे से करियर के दौरान उन्होंने 16 बार WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की। साथ ही कई सारे खिताब भी अपने नाम किए है। इस सफ़र में एक रिकॉर्ड है जिसने जॉन सीना को पीछे छोड़ दिया है। जब से जॉन सीना ने WWE में पार्ट टाइमर का रोल निभाना शुरू किया है, तब से यहीं लगता है कि ये रिकॉर्ड सीना के नाम नहीं हो पाएगा।

जॉन सीना, खुद एक ब्रांड बन चुके हैं। उनकी कमाई हज़ार या लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है।अभी वह फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। फ़िल्मी करियर में भी उन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया है।

सबसे ज्यादा बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने की सूची में 16 चैंपियनशिप के साथ जॉन सीना का नाम रिक फ्लेयर के साथ पहले स्थान पर आता हैं। इसके अलावा जॉन सीन, पांच बार के WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और चार बार वर्ल्ड टैग-टीम चैंपियन भी बन चुके हैं।

ग्रैंड-स्लैम चैंपियन बनने के लिए उन्हें इंटरकांटिनेंटल टाइटल की ज़रूरत है। अब ऐसा लगता है कि जॉन सीन जल्द ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं, और शायद अब ये रिकॉर्ड भी नहीं टूट पाएगा।

मौजूदा समय के हिसाब सिर्फ वो ही रैसलर ग्रैंड स्लैम चैंपियन कहल सकता है जिसने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप में से कोई एक, कंपनी की किसी भी ब्रांड की टैग-टीम चैंपियनशिप, इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की हो। मौजूदा रैसलर्स की बात करें तो सैथ रॉलिंस, डॉल्फ ज़िगलर, डीन एम्ब्रोज़ आदि भी ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। इस लिस्ट में जॉन सीना भी शामिल हो सकते हैं।

सीना अन्य सभी चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफ़ल रहे हैं। लेकिन इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट हमेशा उनसे दूर ही रही है। फ़िलहाल इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप बेल्ट, डीन एम्ब्रोज़ के पास है। हो सकता है जब वह रॉ में अपनी एंट्री करें तो वह सीधे डीन एम्ब्रोज़ को ही चैलेंज कर दे या फिर रॉ की किसी स्टोरीलाइन में एंट्री मारकर भी वह इस फिउ कि शुरुआत कर सकते हैं।

Get WWE News in Hindi Here