पिछले महीने WWE की सुपरस्टार कायरी सेन ने चार साल के अपने सफर पर ब्रेक लगाकर कंपनी को अलदिवा बोल दिया है। कायरी सेन ने अपने प्रदर्शन से WWE के तीनों ब्रांड में काम किया। NXT में अच्छे काम को देखते हुए उन्हें विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच ने मेन रोस्टर में शामिल किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अपने साथी रेसलर्स को बहुत याद करते हैं
कायरी सेन ने अपने लंबे वक्त के पार्टनर के साथ शादी की और जापान उनके साथ रहने चली गई।कायरी अब जापान में अपने पति के साथ रह रही हैं। अब कायरी सेन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने WWE में वापसी के संदेश दिया है। जबकि उस फोटो के पीछे WWE का बैनर लगा है और कैप्शन में #WWEJapanLive लिखा है।
WWE के लिए नॉन रेसलर के रुप में काम कर सकती हैं कायरी सेन
कुछ महीनों पहले खबरें सामने आ रही थी कि WWE जापान में एक परफॉर्मेंस सेंटर खोलने का प्लान कर रहा है। जिससे इंटरनेशनल लेवल के रेसलर्स WWE का हिस्सा बन सके और दुनियाभर से इस सेंटर में हिस्सा ले।
कायरी सेन ने अपना रेसलिंग में करियर पूरा कर लिया और अब वो अपनी फैमिली पर ध्यान दे रही है। अब लग रहा है कि कायरी सेन WWE में बैकस्टेज अपनी सेवाएं दे सकती हैं। अगर WWE का परफॉर्मेंस सेंटर जापान में खुलता है तो कायरी सेन एक बार फिर से WWE का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि जो फोटो शेयर की है इसकी लोक्शन साफ नहीं है जबकि अंदाजा लगाया जा है कि कायरी सेन की वापसी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE समरस्लैम में रोमन रेंस की वापसी एक गलती थी
कायरी सेन ने मेन रोस्टर में सुपरस्टार असुका के साथ टीम बनाकर स्मैकडाउन और रॉ कई स्टोरीलाइन का हिस्सा बनीं। असुका और कायरी सेन ने मिलकर WWE की टैग टीम चैंपियनशिप को भी जीता है। इस जोड़ी का फ्यूड साशा बैंक्स और बेली के साथ रहा जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था। कायरी सेन ने यहां तक कहा था कि वो असुका के खिलाफ भी मुकाबला करना चाहती हैं। WWE के अपने आखिरी सफर में कायरी सेन की दुश्मनी साशा बैंक्स और बेली के साथ रही। आखिरी मैच में WWE में कायरी सेन ने बेली को हराया था।
कायरी सेन ने NXT में विमेंस चैंपियनशिप को जीता था जिसके बाद उनकी एंट्री मेन रोस्टर में हुई थी। हालांकि कायरी के लिए मेन रोस्टर ज्यादा अच्छा नहीं रहा और उन्हें विमेंस टाइटल के लिए बढ़िया मौका नहीं मिला। खैर, उम्मीद करते हैं कि कायरी सेन एक बार फिर से WWE का हिस्सा बने।