# सैथ रॉलिंस
जब भी WWE में खतरनाक रैसलर्स का नाम लिया जाता है तो शायद सैथ रॉलिंस का नाम किसी के दिमाग में ना आए। यहाँ तक कि उनकी रिंग से बाहर की दुनिया, रिंग की दुनिया से पूरी तरह अलग है।
उनकी ताकत और कमजोरी:
सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में WWE के पास सबसे बेहतरीन टैलेंट्स में से एक हैं। उन्हें हील टर्न दिया गया हो उसे उन्होंने बेहद अच्छे ढंग से निभाया और अब कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार होने की भूमिका को वो अच्छे तरीके से निभा रहे हैं।
मगर वो कहते हैं ना हर कोई परफेक्ट नहीं होता, रॉलिंस में भी कई खामिया हैं। खासतौर से वो एक बेबीफेस के रूप में प्रोमो दे रहे होते हैं तो शायद ही मौजूदा रोस्टर में उनसे ज्यादा खतरनाक कोई हो।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर बचाने के लिए विंस मैकमैहन से भी भिड़ जाएँगे ट्रिपल एच
Published 21 Jun 2019, 14:00 IST