CM Punk: पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) को लेकर रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने बहुत ही हैरान करने वाला बयान दिया। उन्होंने बताया है कि अगर पंक वापस आते हैं तो किस तरह से उनकी वापसी होनी चाहिए।
Survivor Series इस साल शिकागो में होने वाला है, ऐसे में सीएम पंक की रिंग में वापसी की अटकलों को भी बल मिला है। जिम रेसलिंग जगत के बारे में जानकारी रखते हैं और वह काफी सोच समझकर ही अपनी बात को कहते हैं। Jim Cornette Experience में उन्होंने कहा
"वो पंक का वापस आना एक सरप्राइज़ रख सकते हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय में नेशनल टीवी पर अपनी जगह बनाई है। यह बात ठीक है कि उनकी उपस्थिति WWE की टीवी पर नहीं हुई है लेकिन वह टीवी पर तो थे। उनकी वापसी से कंपनी को यूनाइटेड सेंटर या Survivor Series को भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें फिर शोज़ को भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन वह व्यूवरशिप में धमाल करेंगे। उन्हें वापसी के बाद प्रोमो देने की भी जरूरत नहीं है।
उन्हें लोग पसंद करते हैं और नापसंद भी। उन्हें रेसलर्स पसंद करते हैं और नापसंद भी। वह रिंग में लड़ते हैं, बैकस्टेज भी। वह एक ऐसे इंसान के रुप में आ सकते हैं जो रेसलिंग में सबसे ज्यादा अनप्रेडिकेटेबल हैं। उनको आप कोई भी नाम दे सकते हैं, सबसे अनप्रेडिकेटेबल, सबसे डेंजरस मैन, सबसे विवादित, आप कोई भी नाम दे सकते हैं। वह अपने साथ एक मॉरल कंपास लेकर चलते हैं और वह एक टू लोन वोल्फ हैं। वह एक बेबीफेस और हील दोनों ही बन सकते हैं। आपको इसके लिए किसी एडवर्टाइजमेंट की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कोई एंगल नहीं है जिसे पहले से एडवर्टाइज किया जाए। यह अपने आप में एक इंपैक्टफुल डेब्यू होगा।"
आपको बता दें कि अभी कहना मुश्किल है कि सीएम पंक एक बार फिर WWE में वापसी करेंगे या नहीं। इस बीच फैंस जरूर उन्हें कंपनी में दोबारा देखना चाहते हैं।
पूर्व WWE Superstar CM Punk को AEW से क्यों निकाला गया था?
सीएम पंक ने 2014 में WWE छोड़ दी थी और उसके बाद वह 2021 तक रिंग से दूर रहे थे। उन्होंने AEW को ज्वाइन किया था लेकिन इस साल लंदन में हुए ALL IN में उनकी लड़ाई बैकस्टेज हो गई थी। जैक पैरी के साथ हुई इस लड़ाई के बारे में जांच करने पर उन्हें दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें वहां से रिलीज कर दिया गया।